अन्यखबरें

आसान होगा करोड़ों लोगों का सफर : बक्सर से लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 10 घंटे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

Buxar News : बिहार के बक्सर, आरा समेत दर्जनों जनपदों से उत्तर प्रदेश होते हुए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचना बेहद सुगम हो जाएगा। बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) होते हुए लखनऊ और दिल्ली जाने में लगने वाले समय में करीब 5 घंटे तक की कमी आएगी। केंद्रीय मंत्रालय ने बक्सर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मंजूरी पहले ही दे दी थी। सोमवार को इसकी आधिकारिक शुरुआत की गई।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport & Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल और अधिकारियों की उपस्थिति में बक्सर में 3,390 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएच-922 पर 1662 करोड़ रुपये की लागत से 44 किलोमीटर लंबा 4-लेन वाला कोइलवर से भोजपुर खंड तैयार किया गया है। एनएच-922 पर 48 किलोमीटर 4-लेन भोजपुर से बक्सर खंड 1728 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इन दोनों के बनने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी आसान होगी। इससे बिहार से लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पहुंचने में लगने वाला 15 घंटे का समय अब घटकर 10 घंटे हो जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि इस सड़क से आरा में ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगा। कृषि उत्पादों की नए बाजार तक पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा कि गंगा पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो जाएगा। 37 अंडरपास पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि 5 बड़े पुलों और 13 छोटे पुलों से हल्के और भारी वाहनों के परिवहन की सुविधा होगी।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ही बिहार के रोहतास में सोन नदी पर पंडुका के पास बनने वाले 1.5 किलोमीटर लंबे 2-लेन के एलिवेटेड आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर 210 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। इस पुल का शिलान्यास सोमवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद छेदी पासवान, विष्णु दयाल राम, बिहार सरकार के मंत्रियों तथा सांसदों एवं विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पुल के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 और राष्ट्रीय राजमार्ग- 39 सीधे जुड़ जाएंगे। पुल के बनने के बाद बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच यातायात का आवागमन सुगम बनेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोहतास जिले के पंडुका तथा झारखंड के गढ़वा जिले से श्रीनगर पहुंचने के लिए 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन एलिवेटेड पुल के निर्माण से इस यात्रा समय में क़रीब चार घंटे की बचत होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब पुल की मदद से डेहरी पुल पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और औरंगाबाद तथा सासाराम जैसे शहरों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि पंडुका क्षेत्र में इस पुल के बनने से आस-पास के क्षेत्रों व राज्यों के औद्योगिक तथा कृषि और डेयरी उत्पादों के बाजार तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इससे समय और ईंधन की भी बचत होगी।

पिछले महीने इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 618 करोड रुपए की लागत से 17 किमी लंबाई के फोरलेन ग्रीनफील्ड बक्सर लिंक एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway- Buxar Link Greenfield Highway) की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह उत्तर प्रदेश सरकार के बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लखनऊ से बिहार तक जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा। इसकी समय अवधि 2 वर्ष रखी गई है। NH-31 के गाजीपुर-बलिया-मांझी घाट और बक्सर लिंक एक्सप्रेसवे को चार पैकेज में ग्रीनफील्ड फोरलेन बनाया जा रहा है।

Related posts

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने चयनित 94 गुरुजनों को किया सम्मानित : 2.09 लाख टैबलेट वितरण सहित इन कार्यक्रमों की हुई शुरुआत

Rajeev Singh

Uttar Pradesh Diwas-2023 : देवरिया जीआईसी में मंगलवार से शुरू होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम, डीएम ने तय किया ये थीम

Rajeev Singh

सरकारी अस्पताल में प्रसव में हो परेशानी तो इन नंबरों पर करें शिकायत : देवरिया प्रशासन तुरंत लेगा एक्शन, डीएम ने की ये अपील

Sunil Kumar Rai

भाजपा ने मनोहर पर्रिकर को दी श्रद्धांजलि : अंतर्यामी सिंह ने भूपेंद्र चौधरी के समक्ष उठाए दो अहम मसले

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ यूपी, मगर इन इलाकों में लागू रहेंगे प्रतिबंध

Sunil Kumar Rai

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!