उत्तर प्रदेशखबरें

अखिलेश यादव ने यूपी में एसआईआर की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की: इन जिलों में विसंगतियों को गिनाया, आरोपी बीएलओ पर एक्शन…

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में एसआईआर की समय सीमा को तीन महीने बढ़ाने की मांग चुनाव आयोग से की है। उनके आदेश पर पार्टी पदाधिकारियों ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मांग का ज्ञापन सौंपा और उस पर विचार करने की मांग की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ से मांग की है कि प्रदेश की 403 विधानसभा में 1 लाख 62 हजार 486 पोलिंग स्टेशन पर पारदर्शी ढंग से एसआईआर कराये जाने के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची के बारे में सम्पूर्ण जानकारी व विवरण उपलब्ध कराया जाये, गणना-प्रपत्र भरने का तरीका बताया जाये। 2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन सभी पोलिंग स्टेशनों पर अपलोड की जाए, बीएलओ द्वारा घर-घर जा कर मतदाताओं को 2 प्रतियो में गणना-प्रपत्र का वितरण एवं संग्रह सुनिश्चित कराया जाये तथा मतदाताओं से गणना-प्रपत्र के साथ दस्तावेज मांगने वाले बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई किया जाये।

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि जनपद गाजियाबाद की विभिन्न विधानसभाओं में अधिकांश बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना-प्रपत्र के साथ दस्तावेज देने के लिए कहा जा रहा है व अधिकांश बीएलओ द्वारा मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, तथा मतदाताओं से 2003 की मतदाता सूची का कोई विवरण नहीं भरने, केवल 2025 मतदाता सूची का विवरण भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रह नहीं कर रहे है। अधिकांश बीएलओ के पास 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है। गाजियाबाद विधान सभा में पोलिंग स्टेशन नम्बर 280 में 2003 की मतदाता सूची अप-लोड नहीं है, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन संख्या 126, 517, 408, 413, 414, 527, 79, 1130, 428, 210 में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित नहीं किया जा रहा है।

ज्ञापन के अनुसार जनपद संतकबीर नगर की 314-धनघटा विधान सभा में पोलिंग स्टेशन संख्या 219, 250, 273, 322, 352, 360 आदि कई पोलिंग स्टेशन पर 2003 की मतदाता सूची अप-लोड नहीं है। जिससे मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र में 2003 की मतदाता सूची का विवरण नहीं भरा जा रहा है, ऐसे मतदाताओं को 09 दिसम्बर 2025 को (ड्राफ्ट रोल) मतदाता सूची प्रकाशन के बाद नोटिस प्राप्त हो जायेगी जिससे मतदाता अनावश्यक परेशान होंगे। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र भरने के तरीके के बारे में मतदाताओं को बताया नहीं जा रहा है, जिससे मतदाता भ्रमित हो रहे है।

पार्टी ने कहा है कि जनपद लखीमपुर खीरी की 144-मोहम्मदी विधानसभा में 2003 की मतदाता सूची, पोलिंग स्टेशन संख्या 09 में 620 मतदाता लापता हैं। मतदाता सूची में क्रम संख्या 879 के बाद सीधे क्रम संख्या 1499 दर्ज है। बीच के लगभग 620 मतदाता लापता हो गये है, जिससे मतदाता 2003 का विवरण गणना-प्रपत्र में नहीं भर पा रहे है, ऐसे मतदाताओं को 09 दिसम्बर 2025 के बाद दस्तावेज जमा करने के लिए ईआरओ द्वारा नोटिस दी जायेगी, जिससे मतदाता अनावश्यक परेशान होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को केके श्रीवास्तव तथा राधेश्याम सिंह ने जाकर ज्ञापन सौंपा।

Related posts

Modi@20 : सांसद हरीश द्विवेदी ने पीएम मोदी के कार्यकाल को बताया अविस्मरणीय, देवरिया में कहा- प्रधानमंत्री ने देश में राष्ट्रवाद का शुभारंभ किया

Sunil Kumar Rai

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

Rajeev Singh

DEORIA : खाद्य विभाग ने देवरिया के 5 स्कूलों से लिया मिड डे मील का सैंपल, छात्रों को किया जागरूक

Sunil Kumar Rai

National Doctors Day 2022 : रेड क्रास सोसाइटी ने ‘टोकन ऑफ लव’ देकर महिला डॉक्टर्स का जताया आभार

Sunil Kumar Rai

DEORIA : देवरिया भाजपा ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने पर दी श्रद्धांजलि, महज 18 साल की उम्र में गए जेल, लड़े आजादी की लड़ाई

Sunil Kumar Rai

स्टार्टअप के क्षेत्र में बेटों को पीछे छोड़ रहीं यूपी की बेटियां : सीएम योगी के सपने को साकार कर रहा यह डिपार्टमेंट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!