खबरेंदेवरिया

दलहन और तिलहन फसलों की खेती पर विशेष ध्यान दें किसान: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Deoria News : जनपद के भाटपार रानी के लघु माध्यमिक विद्यालय बंगरा बाजार में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भागवत भगत उर्फ खजड़ी वाले बाबा की जन्म जयंती के अवसर पर किसान मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, पूर्व सांसद रविन्दर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीशचंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने खजड़ी वाले बाबा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उन्हें नमन किया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी संख्या में देशभक्तों ने बलिदान दिया। देश के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। भागवत भगत खजड़ी वाले बाबा स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना आदर्श माना और छेड़े गए आंदोलनों में हिस्सा लिया। नमक सत्याग्रह, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल गए।

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए किया कि किसान दलहन और तिलहन फसलों की खेती पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश को दाल और खाद्य तेल की आवश्यकता की पूर्ति के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता है, जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के विपरीत है। उन्होंने कहा कि यदि किसान दलहन और तिलहन की खेती को प्राथमिकता दें तो भारत इन क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भर बन सकता है।

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि हमारे बीच ऐसे संत और महात्मा रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं की सबसे बड़ी हितैषी है। पार्टी सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ गौरव और महिला सशक्तीकरण, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना जैसी कई योजनाएं महिलाओं को समर्पित हैं।

सलेमपुर के पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय भगत जी इस क्षेत्र की शान थे, उन्होंने देश की आजादी में जनता के बीच खजड़ी बजा बजा कर स्वतंत्रता की चेतना जगाई इसीलिए लोगों ने उनका नाम खजड़ी वाले बाबा रख दिया।

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में खजड़ी बजाकर नौजवानों में जोश भरने का काम किया। क्रांतिकारी गीत गाकर अंग्रेजी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों को एकजुट किया।

भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा ने कहा कि खजड़ी बाबा 1920 के असहयोग आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे। उन्होंने अपने तमाम साथियों के साथ अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया। बंगरा बाजार में सभा के दौरान अंग्रेजी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कई लोग घायल हुए थे। महात्मा गांधी ने जब 1930 में अंग्रेजों के विरुद्ध नमक सत्याग्रह शुरू किया तो भागवत भगत उसमें कूद पड़े। गांव-गांव घूमकर खजड़ी बजाकर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया ।

कार्यक्रम को बलबीर सिंह दादा, अजय कुमार दूबे, राजकुमार शाही, श्रीनिवास मणि, पवन कुमार मिश्र ने भी सम्बोधित किया। सुनील स्नेही ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रविन्दर कौशल, संजय तिवारी, अभय तिवारी, छठ्ठू यादव, विशम्भर पाण्डेय, सीमा कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, सुरेश तिवारी, रवि कुशवाहा ,अनिल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, हाकीम सिंह, अरुण सिंह, जटाशंकर दूबे, शिवाकांत तिवारी, अमरेश सिंह बब्लू, अजय वत्स, अनूप उपाध्याय, राजेश शाह आदि मौजूद रहे। संचालन संतोष पटेल ने किया।

Related posts

Deoria news : 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा, एमएलए शलभ मणि ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह

Abhishek Kumar Rai

इस आईपीएस ने यूपी में 150 से अधिक अपराधियों को लगाया ठिकाने : माफिया को मिटाने में निभा रहे अहम जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवकों को मिलेगी नौकरी, जानें पात्रता की शर्तें और प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

मौका : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में सरकार दे रही लाखों रुपये, 15 सितंबर तक आवेदन कर बनें कारोबारी

Sunil Kumar Rai

Nupur Sharma : नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, इस वजह से हुआ एक्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

पिपरा चंद्रभान गौशाला की बीमारू हालत पर भड़के डीएम : पंचायत सचिव सस्पेंड, पशु चिकित्सा अधिकारी भी लपेटे में

Rajeev Singh
error: Content is protected !!