खबरें

DEORIA BREAKING : गोठा रसूलपुर में कुर्ना में डूबे युवक का शव सातवें दिन पहाड़पुर गांव के पास मिला, शोक में परिजन

Deoria news : देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana Area) में गोठा रसूलपुर में 15 सितंबर को नहाने गए डूबे युवक का शव सातवें दिन आज पहाड़पुर रुहिया कुर्ना पुल के पास से बरामद हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बेटे की मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन सदमे में हैं।

पुलिस ने कब्जे में लिया

आज दोपहर पहाड़पुर के रूहिया के कुरना पुल के पास लोगों को बदबू आनी शुरू हुई। आसपास तलाश करने पर ग्रामीणों ने एक पेड़ में अटका हुआ शव देखा। देखकर ऐसा लग रहा था कि वह कई दिन पुराना है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर महुआडीह पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। उसकी पहचान गोठा रसूलपुर गांव निवासी उमेश कुमार गोंड के रूप में हुई। एक 1 हफ्ते पहले वह नहाते वक्त कुर्ना में डूब गया था। काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चला था।

15 सितंबर को डूब गया था

बताते चलें कि महुआडीह थाना क्षेत्र के गोठा रसूलपुर गांव का रहने वाला उमेश कुमार गोंड (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शारदा गोंड गुरुवार, 15 सितंबर को सुबह घर से चौराहे पर गया था। वहां से वापस आते समय अमारी धुस से गोठा रसूलपुर जाने वाले मार्ग के बीच कुर्ना में नहाने  उतार गया। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते कुर्ना में उतरने की हिम्मत कोई नहीं कर सका।

सुराग नहीं मिला

लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।

सदमे में परिवार

मृतक उमेश की दो शादियां हुई थीं। लेकिन उसके खराब व्यवहार से दोनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं। फिलहाल परिवार में उसकी मां तथा बड़े भाई – भाभी हैं। शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में मातम मच गया। मां की चित्कार से पूरा गांव गमगीन है। गांव के लोग इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।

Related posts

रबी फसलों की अच्छी पैदावार के लिए योगी सरकार की रणनीति तैयार : किसानों और वैज्ञानिकों को कराया जाएगा…

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया में पूर्व प्रधान और बसपा नेता ने रिवॉल्वर से गोली मार कर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम

Sunil Kumar Rai

लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत : UPPSC की नई वेबसाइट में सिर्फ एक बार देना होगा डेटा, सीएम ने किया शुभारंभ

Rajeev Singh

देवरिया : प्रदीप यादव ने रुद्रपुर से निर्दलीय नामांकन किया, हिस्ट्रीशीटर को टिकट देने का आरोप लगाया

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : सीडीओ ने बारिश से टूटे कुर्ना लिंक नाले का किया स्थलीय निरीक्षण, इंजीनियर्स ने बताई ये वजहें, लैब में होगी टेस्टिंग

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाला बाइक तिरंगा रैली, जिला प्रभारी ने किया रवाना

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!