खबरेंदेवरिया

देवरिया में सिर्फ 28 फीसदी पात्रों का बना आयुष्मान कार्ड : डीएम ने सभी विभागों को समन्वय बना कर 30 सितंबर तक अभियान चलाने का दिया आदेश

-अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर बनवाएं आयुष्मान कार्ड: डीएम*
-30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान
-डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बनवाएं कार्ड
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

28 फीसदी का बना कार्ड
उन्होंने कहा कि जनपद में अभी 28% लोगों का पात्र व्यक्तियों के लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड बन सका है। शेष रह गए लोगों को भी समयबद्ध तरीके से इस योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के मोबिलाइजेशन पर जोर दिया।

राशन की दुकान पर बनेगा कार्ड
जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारक व्यक्तियों का सरकारी राशन की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिला पंचायती राज कार्यालय में बने विशेष कंट्रोल रूम के माध्यम से पात्र व्यक्तियों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गंभीर बीमारियां कवर होती हैं
डीएम जेपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक की हेल्थ कवरेज समस्त आबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में दी जाती है। आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद एवं सर्जरी इत्यादि की निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है।

33 अस्पताल संबद्ध हैं
जनपद के लगभग 20 हजार लाभार्थी आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत अपना इलाज करा चुके हैं। जनपद देवरिया में 33 निजी एवं सरकारी अस्पताल इस योजना से आच्छादित हैं, जहां सूचीबद्ध बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है। जिलाधिकारी ने समस्त पात्र व्यक्तियों से इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने और अपने परिवार को आयुष्मान की सुरक्षा कवच में सुरक्षित रखने का अनुरोध किया।

ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीओ कृष्ण कांत राय, डीसीपीएम डॉ राजेश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आयुष्मान कार्ड से मिली थी शशि को नई जिंदगी
ग्राम अमौना रावतपार, अमेठिया निवासी 21 वर्षीय शशि मिश्रा हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। इलाज के लिए 3 लाख रुपये की दरकार थी। उन्हें कहीं से मदद की आस नहीं दिख रही थी। ऐसे में आयुष्मान कार्ड से मिली हेल्थ कवरेज से उनका निःशुल्क ऑपरेशन संभव हो सका और उन्हें नई जिंदगी मिली। शशि मिश्रा ने लोगों से आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड लोगों की आयु बढ़ाने का जरिया है।

Related posts

सोहसा गांव में जुटे सैकड़ों किसान : गन्ना गोष्ठी में अधिकारियों ने बताए आय बढ़ाने के उपाय

Satyendra Kr Vishwakarma

सख्ती : सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों को दिया नोटिस, 31 जुलाई तक गो आश्रय स्थलों की कमियां दूर करने का आदेश

Abhishek Kumar Rai

क्रय केंद्र पर डीएम और एसपी : विधि-विधान से पूजा के बाद शुरू हुई धान की खरीद, दोनों अधिकारियों ने पहले किसान का किया स्वागत, VIDEO

Sunil Kumar Rai

ग्राम पंचायत पिंडी में 3 अप्रैल को लगेगी चौपाल : सीडीओ ने सभी विभागों को दिए ये आदेश

Swapnil Yadav

DEORIA BREAKING : जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों पर कार्रवाई, 3 थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, डीएम ने दी ये चेतावनी

Harindra Kumar Rai

देवरिया में दर्दनाक हादसा : धान की कटाई के दौरान कंबाइन की चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत, मचा मातम

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!