खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया प्रशासन ने शराब तस्कर गुड्डू यादव की 31 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की, एसपी संकल्प शर्मा ने अपराधियों को दी चेतावनी

Deoria news : देवरिया पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और शराब तस्कर के काले साम्राज्य को तबाह कर दिया। जनपद पुलिस और प्रशासनिक अमले ने शराब तस्कर गुड्डू यादव की 31 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है। कुर्की की लगातार हो रही कार्रवाई से जिले के माफिया और तस्करों में दहशत मची है।

पूरी प्रक्रिया का पालन हुआ

कुर्की की कार्रवाई से पहले मुनादी की प्रक्रिया पूरी हुई। उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर की उपस्थिति में अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया। एहतियात बरतते हुए पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

11 मुकदमे दर्ज हैं

गैंग लीडर गुड्डू यादव पुत्र स्वर्गीय अम्बिका यादव निवासी ग्राम भरौहिया थाना रुद्रपुर एक संगठित गिरोह चलाता है। यह गैंग जिला स्तर पर एक्टिव है। यह गिरोह अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिए सामूहिक रूप से अवैध शराब का कार्य करता है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह कुर्क हुआ

गुड्डू यादव पुत्र स्वर्गीय अम्बिका यादव निवासी ग्राम भरौहिया थाना रुद्रपुर की भूमि, एक मंजिला मकान और एक दो मंजिला मकान जो उसने अपने अपराध से अर्जित धन से बनवाया है, को कुर्क किया गया।

डीएम के आदेश पर हुआ एक्शन

प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, स्थानीय कानूनगो, लेखपाल एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मुनादी कराकर धारा-14 (1) उप्र गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई। यह कुर्की की कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश सरकार बनाम गुड्डू यादव के अन्तर्गत धारा-14 (1) उप्र गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई है।

दहशत में अपराधी

बताते चलें कि देवरिया पुलिस- प्रशासन ने पिछले 10 दिनों में 5 बड़े अपराधियों की करोड़ों रुपए की अवैध चल- अचल संपत्ति को कुर्क किया है। इससे जनपद के माफिया और अपराधियों में बेचैनी बढ़ गई है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने कहा कि जनपद की पुलिस माफिया, तस्करों और अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।

Related posts

खुशखबरी : देवरिया-लखनऊ के बीच शुरू होगी नॉन स्टॉप बस सेवा, विधायक शलभ मणि करेंगे रवाना

Sunil Kumar Rai

31 दिसम्बर तक कराएं फसल बीमा : गेहूं के लिए देना होगा इतना प्रीमियम, जानें पूरी प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

DEORIA : मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले 6 दुकानदारों पर लगा लाखों का जुर्माना, जानें कैसे मिलावट करते थे

Sunil Kumar Rai

यूपी : सीएम ने माइन मित्रा पोर्टल और ऐप का किया शुभारंभ, जानें गांवों के लिए क्यों है खास

Harindra Kumar Rai

अवसर : योगी सरकार दुकान खोलने के लिए देगी धनराशि, नहीं देना होगा ब्याज, जानें आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें

Abhishek Kumar Rai

किसान मेला : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पथरदेवा में जनसभा को किया संबोधित, कृषि मंत्री के कार्यकाल को बताया मील का पत्थर

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!