खबरेंदेवरिया

Deoria news : सीडीओ ने 30 सितंबर तक सुकरौली गौ-संरक्षण केंद्र का काम पूरा कराने का दिया आदेश, बीत चुकी है डेडलाइन

-सीडीओ ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र सुकरौली, विकास खण्ड सदर का किया स्थलीय निरीक्षण

-निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कराने एवं गौ संरक्षण के बाउन्ड्री निर्माण के लिए स्टीमेट 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र सुकरौली, विकास खण्ड देवरिया सदर का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएन सिंह, अवर अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग सुजीत कुमार खरवार आदि ग्रामवासी उपस्थित थे। वृहद गौ-संरक्षण की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2020-2021 में हुआ था, जिस पर कुल लागत 1.20 करोड़ है। जिसमें से मु0 1.10 करोड़ कार्यदायी संस्था को दिया जा चुका है।

चल रहा था काम

वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य चल रहा था। इस वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र में 400 गौवंश की क्षमता के 4 गौ-शेड का निर्माण कराया जाना है। जिसमें 3 गौ-शेड पर छत स्तर तक तथा एवं 1 गौ- शेड पर टाई बीम स्तर तक निर्माण कार्य हो चुका था।

मानक मुताबिक हो रहा काम

दो शेड पर नाद का निर्माण कार्य चल रहा था। नाद निर्माण के फिनिसिंग कार्य में प्रयुक्त मैटेरियल के सम्बन्ध में उपस्थित मजदूरों द्वारा बताया गया कि 4:1 के अनुपात का मैटेरियल का प्रयोग किया जाता है जो मानक के अनुरूप प्रतीत हो रहा था। नाद की ऊंचाई एवं चौडाई सन्तोषजनक पायी गयी। निर्माण कराये गये वीम की मौटाई उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा नाप की गयी जो 351mm की थी।

अगस्त में पूरा होना था

भूषा घर का निर्माण कार्य छत स्तर तक पूर्ण हो चुका था, फर्स के फिनिसिंग का कार्य अवशेष था। कार्यालय का कार्य निर्माणाधीन था, जिसपर दीवाल स्तर तक कार्य चल रहा था। दीवाल में प्रयुक्त ईट की गुणवत्ता प्रथम दृष्या मानक के अनुरूप प्रतीत हो रहा था। वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र के निर्माण का कार्य माह अगस्त, 2022 में पूर्ण किया जाना था परन्तु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं है।

3 दिन में दें प्रपोजल

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वृहद गौ संरक्षण का निर्माण कार्य  30 सितम्बर, 2022 तक पूर्ण कराये एवं गौ संरक्षण के बाउन्ड्री निर्माण के लिए स्टीमेट 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।

Related posts

DEORIA : गौरीबाजार में एमएलसी डॉ रतन पाल सिंह और बैतालपुर में प्रभाकर राय ने किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ, जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

Satyendra Kr Vishwakarma

किडनी, लीवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के निर्माण को गति दे रही योगी सरकार : करोड़ों रुपये की पहली किस्त को मिली स्वीकृति

Shweta Sharma

सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे : 296 किमी लंबा ‘सोलर एक्सप्रेस-वे’ बनाने की तैयारी में योगी सरकार

Sunil Kumar Rai

यूपी : 40 लाख से ज्यादा किसानों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, पूर्वांचल के इन जिलों में पहुंचा जल

Abhishek Kumar Rai

जारी रहेगी एग्रीजंक्शन योजना : यूपी कैबिनेट ने लगाई मुहर, 10000 सेंटर स्थापित करेगी योगी सरकार

Abhishek Kumar Rai

किसानों के लिए ‘अमृत’ योगी सरकार का बजट : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कृषि क्षेत्र के लिए खोला पिटारा

Laxmi Srivastava
error: Content is protected !!