खबरेंदेवरिया

ITI Addmission : आईटीआई में दाखिले के लिए पहले चरण का रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से डाउनलोड करें लेटर

-राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण का परिणाम घोषित

-प्रथम चरण के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित

Deoria News : प्रधानाचार्य राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उप्र अलीगंज लखनऊ ने जनपद देवरिया में चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो (ITI) में सत्र 2022-23 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2022-23 (दो वर्षीय) का प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया है। जिन अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है, वो दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार अपना प्रवेश आवंटित संस्थानों में करा सकते हैं।

इन वेबसाइट से लें जानकारी

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश के परिणाम की जानकारी के लिये वेबसाइट http://www.scvtup.in, http://www.upvesd.gov.in, http://upvesd.gov.in/dte, http://upsdm.gov.in देख सकते हैं। प्रथम चरण के प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 अगस्त दिन मंगलवार (अवकाश सहित) निर्धारित है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक करें, एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें।

कॉल लेटर दिखाए देगा

यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट वह प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस से भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।

ये पेपर लेकर जाएं

प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलाया पत्र की प्रति समस्त मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित प्रवेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अन्तिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जांच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले लें।

प्रक्रिया पूरी कराएं

अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार FREEZE (स्थिर) एंव FLOAT (विस्थापित) विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी।

यहां करें संपर्क   

सूचना एवं सम्पर्क सूत्र के संबंध में उन्होंने बताया है कि तकनीकी हेल्पाइन 0522-4150500, +917897992063 है। अन्य किसी जानकारी के लिए 0522-4047658, +91 9628372929, विभागीय बेवसाइट www.scvtup.in, ई-मेल help@admission scvtup.in के माध्यम से  जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

Related posts

दूसरे की सफलता से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय विकास में करें योगदान – डीएम

Sunil Kumar Rai

सहूलियत : 3 सितंबर को देवरिया के इस ब्लॉक में बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र, डीएम रहेंगे मौजूद, लाभार्थी साथ लाएं ये पेपर

Shweta Sharma

सड़क हादसों का साल : देवरिया में एक्सीडेंट में गई 141 लोगों की जान, इन ब्लैक स्पॉट पर ज्यादा दुर्घटनाएं

Sunil Kumar Rai

डीएम ने सहायक पंचायत विकास अधिकारी लार का वेतन रोका : आईजीआरएस प्रकरणों के डिफाल्टर होने पर लिया एक्शन

Rajeev Singh

विजय बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर शिवधाम में सामग्री वितरित : लोगों को बजट के फायदे बताएगी भाजपा

Abhishek Kumar Rai

यूपी के इस जिले ने 11880 कन्याओं का पूजन कर रचा इतिहास : जीरो वेस्ट इवेंट के साथ स्वच्छ त्योहार की नई परम्परा की हुई शुरुआत

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!