खबरेंराष्ट्रीय

Delhi-Dehradun Expressway पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा और ऊंचा वन्यजीव गलियारा, पढ़ें पूरी खासियत

New Delhi : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi-Dehradun Expressway) परियोजना में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बारे में जानकारी दी है।

सबसे ऊंचा गलिया होगा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का आखिरी 20 किमी का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां एशिया का सबसे लंबा ऊंचा वन्यजीव गलियारा (12 किमी) निर्मित किया जा रहा है। इसमें 340 मीटर दात काली सुरंग शामिल है।

कम वक्त लगेगा

उन्होंने कहा कि स्थायी विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का आदर्श वाक्य है। इस सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्यजीवों की रक्षा करना है। एक बार पूरा होने के बाद, ये एक्सप्रेसवे देहरादून-दिल्ली के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 2.30 घंटे और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर देगा।

मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली देहरादून आर्थिक गलियारे (Delhi Dehradun economic corridor) का एक हिस्सा है, जिसके मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का अंतिम खंड देहरादून को नई दात काली देवी सुरंग के माध्यम से जोड़ेगा। चरण IV मार्ग एक विशाल वन क्षेत्र (सुरंग के आसपास) से होकर जाएगा, जिसमें शिवालिक हिल्स और राजाजी टाइगर रिजर्व शामिल हैं।

2 घंटे में पहुंच जाएंगे

मंत्रालय के अनुसार, 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे (Greenfield Expressway Highway) का निर्माण किया जाएगा। इनके तैयार होने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। एक बार राजमार्ग बन जाने के बाद, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा में केवल दो घंटे लगेंगे। जबकि दिल्ली से चंडीगढ़ 2.30 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

इन शहरों से गुजरेगा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच 100 किमी प्रति घंटे की आवाजाही के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस गति सीमा के साथ भारत में एक निर्माणाधीन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से होकर गुजरेगा। इसके रूट में यूपी के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर जैसे शहर शामिल हैं।

Related posts

8 मार्च को देवरिया में बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें : डीएम ने कड़ाई से पालन कराने का दिया आदेश

Swapnil Yadav

यूपी के आलू का विदेशों में बज रहा डंका : इस जिले से पहली खेप भेजी गई गुयाना, किसान खुद बन रहे निर्यातक

Satyendra Kr Vishwakarma

सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों से मांगा जवाब : इस वजह से हुई सख्ती

Rajeev Singh

राज्य सरकार अपना बिजनेस शुरू करने का दे रही अवसर : इन स्कीम में करें आवेदन, जानें नियम और शर्तें

Sunil Kumar Rai

यूपी में बनेंगे एकीकृत न्यायालय परिसर : एक छत के नीचे होंगे सारे कोर्ट, योगी सरकार ने दिए 400 करोड़

Harindra Kumar Rai

यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की कार्ययोजना तैयार : मिशन मोड में योगी सरकार, जानें कैसे हासिल होगा लक्ष्य

Rajeev Singh
error: Content is protected !!