खबरें

DEORIA : पेंशन स्कीम में पिछड़े देवरिया के ये ब्लॉक, वृक्षारोपण में 2 विकास खंड लक्ष्य से चूके, सीडीओ ने दी चेतावनी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं ग्राम्य विकास विभाग के कराये गये वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा की।

आधार वेरिफिकेशन
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड भाटपाररानी, रूद्रपुर, रामपुर कारखना एवं सलेमपुर में आधार की प्रगति सबसे कम पायी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पंचायत सहायक की बैठक कराते हुए प्रतिदिन त्वरित गति से आधार प्रमाणीकरण कराएं। प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी अपील की कि लाभार्थी प्रत्येक दशा में अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें।

विधवा पेंशन स्कीम
निराश्रित महिला पेंशन/ विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा, बरहज, भागलपुर, देसही देवरिया एवं लार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।

कन्या सुमंगला योजना
कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत विकास खण्ड भाटपाररानी, देसही देवरिया, गौरीबाजार एवं बैतालपुर में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया, जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।

इन ब्लॉक ने हासिल किया लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2022-23 मे ग्राम्य विकास विभाग के कराये गये वृक्षारोपण की प्रगति में ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा) को आंवटित लक्ष्य 1323840 के सापेक्ष कराये गये वृक्षारोपण के जिओटैग की समीक्षा में विकास खण्ड भाटपाररानी, देसही देवरिया, लार, रामपुर कारखाना, एवं भटनी ने ही निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति की है।

नोटिस जारी किया
लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम प्रगति विकास खण्ड गौरीबाजार 21.88 प्रतिशत एवं देवरिया सदर 34.71 प्रतिशत किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को अब तक नहीं किये जाने के सम्बन्ध मे कारण बताओ नोटिस निर्गत गया।

चेतावनी दी गई
उन्होंने अन्य विकास खण्ड जिनकी प्रगति शतप्रतिशत नहीं है, उन्हें मंगलवार शाम 05 बजे तक अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए। बैठक के सम्बन्ध में पूर्व से दिये गये निर्देश के बावजुद समय से प्रतिभाग न करने एवं आयोजित वीसी nei देर से जुड़ने के बाद भी कोई जबाब नही दिये जाने पर चन्द्रभूणण यादव, खण्ड विकास अधिकारी, बरहज को चेतवानी निर्गत की गयी।

Related posts

Deoria News : देवरिया में यूपीपीसीएल और विद्युत निगम जानबूझ कर प्रोजेक्ट पूरा करने में कर रहे देरी, पढ़ें लापरवाही के कुछ मामले

Rajeev Singh

DM बोले : स्मार्टफोन में स्क्रीनगार्ड लगवाने वाली जागरूकता ट्रैफिक नियमों में दिखाएं, छात्रों ने नाटक से दिया संदेश

Sunil Kumar Rai

एक्शन : यूपी रेरा की टीम ने श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी का किया निरीक्षण, मिलीं तमाम कमियां

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : 5 महिला ऑफिसर पायलट ने उत्तरी अरब सागर में डोर्नियर जेट से रचा इतिहास, पूरा किया यह खास मिशन

Shweta Sharma

रामराज्य की नीव हैं सरकार की लोकहित की योजनाएं : मुख्यमंत्री योगी

Rajeev Singh

कोरोना का कहर : मुंबई में मिला कोविड का XE वैरियंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया इनकार, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!