Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज सायं चीनी मिल ग्राउंड पर आगामी 4 फरवरी से प्रस्तावित देवरिया महोत्सव के तैयारियों के संबन्ध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देवरिया महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि देवरिया महोत्सव आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा। 12 फरवरी से 29 फरवरी तक मेला आयोजित किया जाएगा।
चार फरवरी को स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम प्रमुखता के साथ आयोजित किया जायेगा। महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ 4 फरवरी की सायं 6 बजे प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे।
इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।