उत्तर प्रदेशखबरें

जन समस्याओं के निस्तारण में न हो ढिलाई : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Uttar Pradesh : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बीते दिन अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान समस्याओं को लेकर आये जन सामान्य से स्वयं आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याएं जानीं।

निराकरण कराया जाएगा

उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी समस्या निस्तारण के लिए हर सम्भव प्रयास करके निराकरण कराया जायेगा। जिससे आप लोगों को बार-बार न दौड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपना आवेदन देते हुए समस्या से अवगत करायें, जिससे आपको दूर तक नहीं दौड़ना पड़ेगा और आपकी समस्या का शीघ्रता के साथ नियमानुसार निस्तारण भी किया जायेगा।

दोबारा आवेदन न देना पड़े

उप मुख्यमंत्री ने पत्रों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनका नियमानुसार निर्धारित अवधि में निस्तारण करायें, जिससे किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई पुनः शिकायत प्राप्त होने की सम्भावना न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी एक ही समस्या के लिए बार-बार आवेदन न देना पड़े। इसलिए समस्या का निदान समय से किया जाए।

विभिन्न विभागों के प्रकरण आए

जनता दर्शन में राजस्व, आवास आवंटन, स्वास्थ्य,  विकास, आदि विभिन्न विभागों के प्रकरण रहे। जनता दर्शन में फरियादियों की भारी भीड़ रही। उप मुख्यमंत्री ने एक -एक समस्याग्रस्त व्यक्ति से सीधे संवाद करते हुए समस्याएं सुनीं। कई मामलों में उन्होंने सम्बंधित जिलों के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

इन जिलों से पहुंचे लोग

जनता दर्शन में अलीगढ़, प्रतापगढ़, ललितपुर, हरदोई, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बलिया, एटा, कौशांबी, प्रयागराज, औरैया, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, आजमगढ़, शामली सहित लगभग ढाई दर्जन जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आये।

जनप्रतिनिधि भी आए

विभिन्न जिलों से आये कई जनप्रतिनिधियों ने भी सार्वजनिक हित के मामले रखे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा। सभी लोगों की समस्याओं का समयबद्ध रूप से समाधान किया जायेगा।

Related posts

प्राथमिक विद्यायल पुरैना पहुंचे सीडीओ : मिड डे मील की सामग्री देख हुए हैरान, ढाई किलो चावल में 100 ग्राम सोयाबीन और…

Rajeev Singh

यूपी के करोड़ों किसानों को योगी सरकार ने दी राहत : यहां करा सकेंगे फसल खरीद का पंजीकरण, जानें पूरी प्रक्रिया

Sunil Kumar Rai

सान्वी सेवा संस्था ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल : युवा समाजसेवी और भाजपा पदाधिकारियों ने निभाई जिम्मेदारी

Rajeev Singh

तैयारी : सेना में संविदा पर सैनिक भर्ती करेगी सरकार, लागू होगी ये खास योजना, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : इन गांवों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए होगी नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

सोमवार को देवरिया आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और सीएम योगी : सड़क परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Rajeev Singh
error: Content is protected !!