उत्तर प्रदेशखबरें

जन समस्याओं के निस्तारण में न हो ढिलाई : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Uttar Pradesh : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बीते दिन अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान समस्याओं को लेकर आये जन सामान्य से स्वयं आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याएं जानीं।

निराकरण कराया जाएगा

उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी समस्या निस्तारण के लिए हर सम्भव प्रयास करके निराकरण कराया जायेगा। जिससे आप लोगों को बार-बार न दौड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपना आवेदन देते हुए समस्या से अवगत करायें, जिससे आपको दूर तक नहीं दौड़ना पड़ेगा और आपकी समस्या का शीघ्रता के साथ नियमानुसार निस्तारण भी किया जायेगा।

दोबारा आवेदन न देना पड़े

उप मुख्यमंत्री ने पत्रों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनका नियमानुसार निर्धारित अवधि में निस्तारण करायें, जिससे किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई पुनः शिकायत प्राप्त होने की सम्भावना न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी एक ही समस्या के लिए बार-बार आवेदन न देना पड़े। इसलिए समस्या का निदान समय से किया जाए।

विभिन्न विभागों के प्रकरण आए

जनता दर्शन में राजस्व, आवास आवंटन, स्वास्थ्य,  विकास, आदि विभिन्न विभागों के प्रकरण रहे। जनता दर्शन में फरियादियों की भारी भीड़ रही। उप मुख्यमंत्री ने एक -एक समस्याग्रस्त व्यक्ति से सीधे संवाद करते हुए समस्याएं सुनीं। कई मामलों में उन्होंने सम्बंधित जिलों के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

इन जिलों से पहुंचे लोग

जनता दर्शन में अलीगढ़, प्रतापगढ़, ललितपुर, हरदोई, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बलिया, एटा, कौशांबी, प्रयागराज, औरैया, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, आजमगढ़, शामली सहित लगभग ढाई दर्जन जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आये।

जनप्रतिनिधि भी आए

विभिन्न जिलों से आये कई जनप्रतिनिधियों ने भी सार्वजनिक हित के मामले रखे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा। सभी लोगों की समस्याओं का समयबद्ध रूप से समाधान किया जायेगा।

Related posts

BREAKING : डीएम ने लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी, इस एजेंसी और अधिकारी पर होगी कार्रवाई, जानें क्यों

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : भाजपा युवा मोर्चा विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन करेगा, 3 दिन चलेगी यात्रा, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया सदर से एमएलए शलभ मणि समेत 8 पर दर्ज होगा केस, अदालत ने दिया ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

UP Election-2022 : 61 विधानसभा सीटों के लिए आज थम जाएगा प्रचार, चुनाव आयोग ने दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

अभ्युदय योजना के लिए 5 फरवरी से करें आवेदन : अप्रैल से शुरू होंगे क्लास, पढ़ें स्कीम से जुड़ी हर जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma

Mathura Accident : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 2 की हालत नाजुक, कार के उड़े परखच्चे

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!