खबरेंदेवरिया

सहूलियत : संपूर्ण समाधान दिवस में 56 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की यह अपील

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देशानुसार शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर सलेमपुर तहसील में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। कैंप में 56 यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड (यूडीआईडी) जनरेट हुए तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र मौके पर बना कर दिया गया।

सहूलियत मिली है
यूडीआईडी कार्ड पाने वाले शिवाय सिंह निवासी ग्राम भैसही नैनी ने कहा कि वह इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे। तहसील दिवस पर आसानी से प्रमाण पत्र मिल गया। इसके लिए जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जिलाधिकारी की इस नई पहल के बाद दिव्यांगजनों को राहत मिली है।

इन्हें मिला सर्टिफिकेट
यूडीआईडी कार्ड व प्रमाण पत्र पाने वाले वालों में गणेश यादव निवासी ग्राम तालिल, उमेश निवासी ग्राम रामपुर बुजुर्ग, राजन कुमार निवासी ग्राम सतोहर, संजय निवासी ग्राम कुईचवर, यशोदा निवासी ग्राम शंकर नगर, भोला राजभर निवासी ग्राम बरसीपार, तारकेश्वर सिंह निवासी ग्राम सतराव, राहुल यादव निवासी ग्राम कोसड़, पंकज शर्मा निवासी ग्राम हरखौली सम्मिलित हैं।

इन्हें शीघ्र ही उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा
विशेष कैम्प में 14 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित भी किया गया है। इन्हें शीघ्र ही उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।

विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए डीएम की अध्यक्षता वाले समस्त संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में यूडीआईडी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र भी मौके पर प्रदान किया जाएगा।

लाभ उठाने का अनुरोध किया
उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से इस कैम्प का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीपीओ और जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

यूपी के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स में राशिद नसीम का नाम शामिल : 5 लाख का इनाम घोषित

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया : सीडीओ ने अपात्र निवासियों को आवास योजना का लाभ दिलाने वाले कर्मियों की लिस्ट मांगी, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria news : भाजपा निकाय चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल मान कर मैदान में उतरेगी, विधान सभा प्रभारी ने बताई योजना

Sunil Kumar Rai

DEORIA : सांसद और विधायक ने 50 दिव्यांगजनों को दिया ट्राईसाइकिल का तोहफा, चेहरों पर दिखी मुस्कान

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त राजेश रावत बाहर, भाजपा ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

Abhishek Kumar Rai

Russia Ukraine War : मारियुपोल पर रूस के कब्जे से शांति प्रयासों को लगा झटका, यूक्रेन ने कहा – यह रेड लाइन साबित होगा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!