खबरेंदेवरिया

DEORIA : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, वोटर कार्ड से होगा लिंक, जानें पूरा प्लान

-आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

-आधार नंबर और एपिक नंबर को लिंक करने से वोटर डुप्लीकेसी होगी दूर: डीएम

-1 अगस्त से 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान, 7 अगस्त व 21 अगस्त को आयोजित होंगे विशेष कैम्प

Deoria News :  जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने सोमवार को दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार नंबर एकत्रीकरण करने के अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर उपलब्ध कराते हुए फॉर्म 6-बी भरकर जमा किया।

सभी नागरिकों की उपलब्धि है    

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष निर्बाधित रूप से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारें रही हैं। जबकि पड़ोस में कई ऐसे देश हैं, जहां लोकतंत्र कभी पूरी तरह विकसित ही नहीं हो पाया। ये निर्विवादित रूप से देश के समस्त नागरिकों की उपलब्धि है।

दो जगह मतदाता नहीं हो सकते

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए वक्त के साथ कई परिवर्तन हुए हैं। फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र इन्हीं परिवर्तनों की तसदीक करता है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किन्हीं दो जगहों से मतदाता नहीं हो सकता है। ऐसे में आधार नंबर को एपिक नंबर से लिंक करने से मतदाता डुप्लीकेसी की समस्या खत्म हो जाएगी।

बीएलओ घर-घर जाएंगे

उन्होंने कहा कि आज से 31 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म 6 बी भरवाएंगे, जिनके माध्यम से मतदाता अपना आधार नंबर स्वैच्छिक रूप से दे सकते हैं। मतदाता अपना आधार नंबर ऑनलाइन भी एपिक नंबर से लिंक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त तथा 21 अगस्त को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम आयोजित हुए

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव जागरूकता का संदेश दिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार नायक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंद्र भूषण सिंह, डॉ ध्रुव वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

यूपी में परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार : अब तक मिले 78 हजार आवेदन, लाइव डेटाबेस से हर फैमिली…

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सलेमपुर भाजपा दो दिन करेगी खास कार्यक्रमों का आयोजन, पार्टी की जीत के लिए बनी योजना

Rajeev Singh

गोरखपुर : सितंबर तक तैयार हो जाएगा अटल आवासीय विद्यालय, इस खास वर्ग के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Sunil Kumar Rai

वृद्ध अनुभवों की खान, हो सामाजिक उपयोग : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सीडीओ ने लंबित रिट याचिकाओं की समीक्षा की, इन विभागों में पेंडिंग हैं प्रकरण, अवमानना हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सीडीओ ने हिरन्दापुर गांव में विकास कार्यों की हकीकत परखी, ग्राम चौपाल में जुटे ग्रामीण

Pushpanjali Srivastava
error: Content is protected !!