खबरेंदेवरिया

जिम्मेदारी : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने लोकसभा में उठाई आवाज, सलेमपुर को रामायण सर्किट से जोड़ने की मांग की

ravindra Kushwaha mp

Deoria News : सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP) ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि मेरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सलेमपुर (Salempur) पर्यटन की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। जबकि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है।

उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से होकर राम जानकी पथ गुजरता है, जो रामायण सर्किट का हिस्सा है। राम जानकी पथ से केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोहगरा धाम में एक पौराणिक शिव मंदिर है, जहां पर जनकपुर से अयोध्या जाते समय माता सीता ने महादेव शिव की पूजा अर्चना की थी। लेकिन इस पौराणिक मंदिर को रामायण सर्किट से नहीं जोड़ा गया है, जिसके बिना रामायण सर्किट अधूरा है।

भृगु ऋषि का आश्रम है
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा सोहगरा धाम से सटे हुए दीर्घेश्वरनाथ धाम, सोहनाग धाम एवं मईल चौराहा पर विश्व प्रसिद्ध सन्त देवराहा बाबा का आश्रम है। मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बलिया में महान ऋषि और भृगु संहिता के रचयिता भृगु ऋषि का आश्रम है।

कुछ करने की जरूरत है
सांसद ने कहा कि बिहार की सीमा से लगे सोहनपुर में श्री राम जानकी मंदिर और एक विशाल तालाब है, जिसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की आवश्यकता है। इन स्थानों को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर सम्भव प्रयास किया है। लेकिन अभी कुछ करने की जरूरत है।

विकसित किया जाए
उन्होंने सदन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री से मांग की कि सोहगरा धाम को रामायण सर्किट से जोड़ा जाए और सोहनाग धाम, दीर्घेश्वरनाथ धाम, देवराहा बाबा आश्रम मईल, श्री रामजानकी मंदिर सोहनपुर और भृगु ऋषि आश्रम बलिया को विकसित किया जाए।

प्रसन्नता व्यक्त की
सलेमपुर के सांसद के नियम 377 के तहत लोकसभा में सलेमपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात रखने पर भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, कन्हैया लाल जायसवाल, मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, अभय तिवारी, अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह, सुनील यादव स्नेही, राजेश शाह, अनूप उपाध्याय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Related posts

जी-20 से पहले भिखारी मुक्त होगी काशी : अभियान में जुटी योगी सरकार, बनाया ये प्लान

Swapnil Yadav

सिद्धार्थनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी : पूर्वांचल अब पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा, आंकड़ों से समझें

Harindra Kumar Rai

Deoria News : आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए 26 सिंतबर से शुरू होंगे ट्रायल, जाने से पहले भरना होगा फॉर्म

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : पूर्वांचल में बनेगी वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बॉलीवुड निर्माता ने सीएम को दिया प्रपोजल

Abhishek Kumar Rai

काशी में हुआ वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023 का शुभारंभ : पीएम ने मेट्रोपोलिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट की रखी आधारशिला

Sunil Kumar Rai

देवरिया : गरीब कल्याण सम्मेलन में जुटेंगे 10 हजार लोग, सभी सांसद और विधायक लेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!