खबरेंदेवरिया

PUBG Killing in Deoria : देवरिया पुलिस ने मासूम संस्कार के हत्यारों को गिरफ्तार किया, PUBG खेलने के चक्कर में ली जान

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) की अगुवाई में लार थाना पुलिस और एसओजी टीम ने क्षेत्र के हरखौली गांव में 6 साल के संस्कार यादव की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस तलाश रही थी
देवरिया पुलिस ने बताया कि लार क्षेत्र के हरखौली गांव में 6 साल के मासूम संस्कार यादव के हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार थे। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लार थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि तीनों अभियुक्त लार रोड रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं।

मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लार रोड रेलवे स्टेशन के पास से तीन अभियुक्तों अरुण कुमार शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा पुत्र नरसिंह शर्मा और कुमकुम देवी पत्नी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अरुण कुमार शर्मा मुख्य आरोपी है और उसने संस्कार यादव की हत्या का जुर्म कबूला है।

इस वजह से हुई थी हत्या
बताते चलें कि लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में 6 साल के संस्कार यादव की हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। आरोपी ने PUBG खेलने पर डांटने का बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की और शव घर के शौचालय में छिपा दिया। ताकि आरोपी के दादा-दादी हत्या के जुर्म में गिरफ्तार हो सकें।

सोच में पड़ गए अफसर
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने हत्या से पहले गांव की एक दुकान से फेवीक्विक खरीदा और उसे संस्कार के मुंह में डाल दिया। इससे मासूम शोर भी नहीं मचा पाया। आरोपी ने बाद में घर के सामने बने शौचालय में ले जाकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है। छानबीन कर रहे आला अफसर सोच में पड़ गए।

डांटते थे
इस मामले का मुख्य आरोपी अरुण शर्मा (18 वर्ष) गेम खेलने का शौकीन है। खास तौर पर वह PUBG खेलने के लिए अक्सर अपने दादा दादी से रुपए मांगता था। बदले में दोनों बुजुर्ग उसे डांटते थे। इससे वह क्षुब्ध था। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही आरोपी आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन के पास पहुंच गया था। बड़ी मुश्किल से गांव के लोगों ने उसे समझा-बुझा कर वापस लौटाया।

दादा-दादी को फंसाने के लिए की हत्या
पुलिस को हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी अरुण शर्मा ने बताया कि उसे PUBG खेलने का शौक है। इसके लिए वह दादा-दादी से पैसे मांगता था, लेकिन वह लोग डांटते रहते थे। दोनों को रास्ते से हटाने के लिए उसने संस्कार की हत्या कर शव को शौचालय में छिपा दिया था। ताकि अगले दिन जब शव बरामद हो, तो दादा-दादी को मुख्य आरोपी माना जाए।


मुंह में फेवीक्विक डाल दिया
उसने बताया की बुधवार को जब संस्कार यादव ट्यूशन पढ़ने उसके घर जा रहा था, तब वो रास्ते में उसे मिल गया था। उससे बातचीत करते हुए उसने एक दुकान से फेवीक्विक खरीदा और अकेले देख कर उसके मुंह में डाल दिया। इससे संस्कार मदद के लिए चीख भी नहीं सका। बाद में उसे शौचालय में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।


कोचिंग करने गया था
लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के निवासी गोरख यादव का बेटा संस्कार यादव (6 वर्ष) रोजाना गांव में ही नरसिंह शर्मा के यहां कोचिंग पढ़ने जाता था। डॉ. गोरख यादव चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाने के साथ ही प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। उनकी तीन बेटी और एक बेटा संस्कार यादव 6 वर्ष का था। बुधवार की दोपहर वह कोचिंग पढ़ने गया, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इससे घबराए परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन उसका पता नहीं चला। पिता जब कोचिंग सेंटर गए, तो उन्हें मालूम हुआ कि संस्कार बुधवार को पढ़ने नहीं आया था। इसके बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गई।


फिरौती का पत्र मिला
देर शाम को हरखौली गांव के एक खेत में एक पत्र मिला, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। अपहरणकर्ताओं ने लिखा था कि संस्कार के पिता गोरख यादव 500000 रुपए दें, उनके बेटे को छोड़ा जाएगा। पत्र मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में हलचल मच गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसपी संकल्प शर्मा वरिष्ठ अफसरों के साथ रात में ही गांव पहुंचे। पुलिस टीम ने पूरी रात कांबिंग की।

Related posts

PMMY : मोदी सरकार की मुद्रा योजना से 34 करोड़ नागरिकों को मिला लाभ, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : ‘बेगम अख्तर पुरस्कार’ के लिए 20 जुलाई तक करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और पात्रता की शर्तें

Sunil Kumar Rai

स्नातक चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेगी भाजपा : एमएलसी अनूप गुप्ता

Abhishek Kumar Rai

स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : डीएम अखंड प्रताप सिंह

Sunil Kumar Rai

3 सदस्यीय कमेटी करेगी अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच : इतने दिनों में सौपेंगी रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

नोएडा : एनईए ने ज्यादा बिजली बिल भेजने पर जताया विरोध, की ये मांग

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!