खबरेंदेवरिया

BIG BREAKING : देवरिया के 111 गांवों में शौचालय निर्माण में हुआ घोटाला, 19 ग्राम पंचायत और 44 ग्राम विकास अधिकारी पर लटकी तलवार, देखें लिस्ट

-19 ग्राम पंचायत अधिकारी और 44 ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस

-3 करोड़ की धनराशि आहरित होने के बाद भी 111 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय अपूर्ण

-अपूर्ण शौचालय को पूर्ण दिखा कराया जिओ टैग, उच्च अधिकारियों को किया गुमराह, जांच रिपोर्ट में खुलासा

-इन अपूर्ण एवं अक्रियाशील शौचालयों में केयर टेकर का हो रहा है भुगतान

-7 दिन के भीतर देना होगा जवाब, संतोषजनक जवाब न होने पर नियमानुसार वसूली, अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं विधिक कार्रवाई होगी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर जनपद में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में गंभीर अनियमितता मिलने पर 19 ग्राम पंचायत अधिकारी और 44 ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस दिया गया है।

3 करोड़ की धनराशि निकाली

इन सभी कर्मियों ने अपनी -अपनी तैनाती स्थल पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए लगभग 3,02,26,000 का आहरण किया है। धन आहरण के 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जनपद के कुल 111 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है, जबकि इन कर्मियों ने अपनी रिपोर्ट में शौचालयों को पूर्ण दिखाते हुए उसकी जिओ टैगिंग भी दर्शा दी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने की जांच

जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण से जुड़ी शिकायतों के आधार पर कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया, जिसमें कई गंभीर खामियां मिली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर उल्लिखित किया है कि इन ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने न सिर्फ सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण दिखाया है, बल्कि उक्त शौचालयों का फर्जी जिओ टैग कराकर शासन एवं उच्चाधिकारियों को भी गुमराह करने का प्रयास किया है।

शासकीय धन की क्षति हुई

इनके द्वारा बिना सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण कराये केयर-टेकर का भुगतान भी किया जा रहा है, जिससे शासकीय धन की भारी क्षति हो रही है। इन सभी कार्मिकों के कृत्य से सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं क्रियाशील न होने के कारण ग्राम पंचायत के निवासियों को मिलने वाली नागरिक सुविधाएं बाधित हुई हैं एवं शासकीय धन का दुरुपयोग, हानि हुआ है। इन कार्मिकों के कृत्य की वजह से ग्राम पंचायत में खुले में शौच से मुक्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में लक्षित ओडीएफ स्थिति की निरंतरता प्रभावित हुई है।

जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय से जुड़ी अनियमितता पायी गई है, उनमें –

अम्मा पाण्डेय

पुरैनी

रायबारी

मदरापाली बुलाकी

गोलऊथा

पिपरा पुरुषोत्तम

बंकुल

कुरमौली

सहजौर

डमरभिसवा

बेलही

धर्मखोर करन

भठवा तिवारी

रुस्तम बहियार

फुलवरिया

परोहा

सिंहपुर

हरपुर

शंकरपुरा

जगहत्था

कटघरा

जैतपुर

बांकी सिंगही

रोपन छपरा

ठाकुर गौरी

रघुनाथपुर

कुकुरघांटी

मुजुरी खुर्द

भीमपुर

महुअवा 2

कम्हरिया

जोगिया

महुआपाटन

भठवा तिवारी

रघुनाथपुर

कोरयां

बगही

सुकरौली

गोहरिया

पिपरा बाबूपट्टी

विशुनपुरा

नरायनपुर दूबे

केहुनिया

कुकुरघांटी

लाखोपार

कटाईटीकर

बडका गांव

छपिया

ड्योढी

सहजौर

जगदीशपुर

लाखोपार

बडका गांव

नरायनपुर दूबे

छपिया

रेवली

खैराबनुआ

बखरा खास

अकटहिया

करायल शुक्ल

कडसरवा बुजुर्ग

डीहा बसन्त

शेरवा बभनौली

नरौली खेम

कौलाछापर

मोहरा

महुअवा खुर्द

चकउर फकीर

परोहा

कटाईटीकर

विशुनपुरा

कोठा

गौतमा

जैतपुरा

हरनही

नेतवार

खुदिया बुजुर्ग

कैथवलिया

मधवापुर

लक्ष्मीपुर

पाण्डेय भिसवा

बेलडाड़

बिलौजी भैया

बराव

गौरा कटईलवा

देईडीहा

बलुआ

भगवानपुर चौबे

अहिरौली बघेल

परसिया छितनी सिंह

प्रतापछापर

भरौली

शंकरपुरा

बेलवा

तेलिया कला

चकरा बोधा

देउबारी

मिश्रौली उर्फ तरौली

बरडीहा चन्दन

बरडीहा नथमल

करनपुर उर्फ पचफेडा

सिरसिया

दोघडा

जिरासो

इमिलिया उर्फ भगवानपुर

दुबौली

गौनरिया

मुण्डेरा

पटना (उकिना)

पिण्डी और

रुच्चापार आदि शामिल हैं।

7 दिन में देना होगा जवाब

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दे दिए गए हैं। इन्हें 7 दिन की समय सीमा में जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में शासन की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दुरूपयोगित धनराशि की वसूली, अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं अन्य विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शासकीय धन का दुरुपयोग किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related posts

देवरिया में आधा दर्जन अधिकारियों पर कार्रवाई : सीडीओ ने इस वजह से लिया एक्शन

Sunil Kumar Rai

डीएम ने नए एमसीएच विंग का किया शुभारंभ : कुपोषित बच्चों का होगा मुफ्त इलाज, किए गए खास प्रबंध

Abhishek Kumar Rai

डीएम और एसपी ने लिया विद्युत उपकेंद्रों का जायजा : देवरिया के लाखों लोगों को दिलाया ये भरोसा

Swapnil Yadav

देवरिया : पुलिस-प्रशासन ने गैंगेस्टर की 41 लाख की संपत्ति कुर्क की, ऐसे हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

सीएम का आदेश- रातभर अयोध्या में गश्त करे पुलिस, एडीजी जोन लखनऊ जिले में करें कैम्प, जानें वजह

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया में सनसनीखेज मामला : बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!