खबरेंदेवरिया

International Yoga Day 2022 : जिला जेल में कैदियों ने किया योग, उत्साह से मनाया गया कार्यक्रम

Deoria News : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों के साथ योग शिविर का आयोजन किया।  

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के प्रभारी सचिव कुंवर रोहित आनंद ने बताया कि नियमित योग से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास हो सकता है। उन्होंने बताया कि पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया।

निजात पाई जा सकती है

उन्होंने कहा कि योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। योग से ही शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर उन्होंने वहं उपस्थित समस्त निरूद्ध बंदियों से यह अपील की कि आप नियमित रूप से योग अवश्य करें, ताकि आप मानसिक रूप से स्वस्थ बनें रहें।

काफी जरूरी है

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे ने कहा कि योग एक प्रकार की ऊर्जा है, जो साधक को पूरी उम्र बीमारियों से बचाती है। योग के अभ्यास से दिमाग और ह्दय स्वस्थ रहता है। मन प्रफुल्लित और तंदरूस्त होता हैं। शरीर के लिए योग काफी फायदेमंद होता हैं। उन्होंने कहा कि जैसे जीवन के लिए हवा जरूरी है, वैसे ही योग हमारे जीवन में काफी जरूरी है।

नशे के सेवन से दूर रहें

जिला कारागार परिसर को नियमित रूप से स्वच्छ रखा जाए, बंदियों को संतुलित आहार दिया जाए तथा नियमित रूप से व्यायाम करने पर जोर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग करने का लाभ तभी संभव हैं, जब हम नशे के सेवन से कोसों दूर रहें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कारागार प्रभारी अधीक्षक राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर केके दीक्षित, वंदना त्रिपाठी, विद्वान अधिवक्ता अरविंद पाण्डेय, रूपेश मिश्र, राजू यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, राममंदिर में उनके योगदान को ऐसे किया याद

Rajeev Singh

National Unity Day 2021:सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी, जानें उनके बारे में क्या बोले मुख्यमंत्री

Harindra Kumar Rai

नोएडा में अफसरों के काम का बदलेगा तरीका : लगानी होगी ये लिस्ट, डीएम ने विभागों का किया निरीक्षण

Swapnil Yadav

देवरिया के बदमाश पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई : डीएम ने 6 महीने के लिए जिला बदर किया, पढ़ें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

DEORIA : उपेंद्र यादव ने 47वीं बार किया रक्तदान, नेहरू युवा केंद्र और रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया कैंप

Abhishek Kumar Rai

यूपी के 4 जिलों में होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन : 21 देशों के खिलाड़ी करेंगे शिरकत, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!