खबरेंदेवरिया

देवरिया-पकड़ी मार्ग अपडेट : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने किया ये आग्रह, जानें कब शुरू होगा सड़क का काम

Deoria News : लंबे समय से देवरिया – पकड़ी मार्ग के मरम्मत की मांग कर रहे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। देवरिया सदर सीट (Deoria Sadar) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr. Shalabh Mani Tripathi) ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) से भेंट की और इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए आग्रह किया।

दरअसल देवरिया से पकड़ी को जोड़ने वाली सड़क कई साल से खस्ताहाल है। इस पर सफर करने वाले लाखों लोग प्रभावित होते हैं। जनपद वासी लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत की मांग जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे, लेकिन अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं हो पाया था। लेकिन अब शलभ मणि त्रिपाठी के प्रस्ताव देने के बाद उम्मीद बढ़ गई है। माना जा रहा है कि जल्दी इस सड़क के पुनर्निर्माण का काम शुरू होगा। हालांकि उससे पहले टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।

पूरा प्रयास है

इस बारे में जानकारी देते हुए शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से आत्मीय भेंट कर देवरिया-पकड़ी मार्ग का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराने का आग्रह किया। हम सबका प्रयास है कि जल्द से जल्द इस सड़क का पुनर्निर्माण आरंभ हो सके। जिससे आमजन को समस्याओं से निजात मिल सके।

लोगों ने जताई खुशी

एमएलए शलभ मणि की इस पहल पर लोगों ने खुशी जताई। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा कि इसके लिए आपको बहुत बहुत साधुवाद। सड़क एकदम जर्जर हालत में है। आए दिन सैकड़ों लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। आपका प्रयास सराहनीय है और प्रयास कीजिये ताकि सड़क जल्द से जल्द बन जाये। आपसे लोगों की बहुत अपेक्षाएं जुड़ी हैं। एक अन्य निवासी प्रभाकर तिवारी ने लिखा कि आम जनता की समस्याओं के प्रति आप इतने संवेदनशील रहते हैं, यह देखकर आप पर गर्व होता है। जय हो।

देवरिया-बेलडाड़ मार्ग का काम जल्द शुरू होगा

साथ ही सदर विधायक की पहल पर देवरिया-बेलडाड़ मार्ग के पुनर्निमाण का काम जल्द शुरू होगा। इसी महीने 24 जून को इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर खोला जाएगा। उसके बाद प्रक्रिया पूरी कर कॉन्ट्रैक्टर को जिम्मेदारी दी जाएगी।

कोई सड़क खराब नहीं रहेगी

इस बारे में जानकारी देते हुए एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया-बेलडाड़ मार्ग को लेकर कुछ लोगों के सवाल आए हैं। इस संबंध में जानकारी देना चाहता हूं कि यह सड़क भारत सरकार के अधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) में चिन्हित हो चुकी है और इसका टेंडर भी जारी हो चुका है। 24 जून को टेंडर खुलने की तारीख़ है। टेंडर की सूची में 19 नंबर पर इस सड़क का नाम है। अन्य कई सड़कों का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। मेरा प्रयास है कि मेरी विधानसभा की कोई भी महत्वपूर्ण सड़क ख़राब न रहे।

100 से ज्यादा गांव जुड़े हैं

बेलडाड़-कठिनइया मार्ग रामजानकी मार्ग से जनपद मुख्यालय को जोड़ता है। 100 से अधिक गांव इस मार्ग से जुड़े हैं। रामजानकी मार्ग से भारी वाहन चालक देवरिया आवागमन के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। गड्ढों में तब्दील 22 किलोमीटर सड़क के उच्चीकरण और चौड़ीकरण के लिए लोग लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया था।

गड्ढों में तब्दील हो चुकी है

बरहज क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य में विभाग की बरती जा रही लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कों पर गिट्टी डाल कर छोड़ दी गई है। पिच की जा रही सड़कों का भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। मरम्मत व निर्माण कार्य शीघ्र न पूरा कराया गया, तो बारिश शुरू हो जाने पर लोगों का सुरक्षित सफर करना मुश्किल होगा। बेलडाड़-कठिनइया मार्ग 22 किलोमीटर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

Related posts

पीएम कुसुम योजना में बेहद सस्ती कीमत में मिल रही सोलर पंप : सरकार दे रही सब्सिडी, ऑनलाइन करें आवेदन

Sunil Kumar Rai

विधि का ज्ञान देना ही विधिक साक्षरता का मूल उद्देश्य : सचिव इशरत परवीन फारूकी

Harindra Kumar Rai

पूर्वांचल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था और कोविड प्रबन्धन की समीक्षा की, दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

इस तरह टीबी मुक्त होगा देवरिया : डीएम ने 2 मरीजों को लिया गोद

Pushpanjali Srivastava

अखिलेश यादव पर अंतर्यामी सिंह के कड़वे बोल : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि : पढ़ें उनका चीफ मिनिस्टर बनने का सफर

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!