खबरेंदेवरिया

देवरिया में डबल मर्डर : तीसरे युवक का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, जानें पूरा मामला

Deoria News : देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र (Rudrapur) में सोमवार की रात हमलावरों ने पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इससे गांव समेत इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड रंजिश में हुई है। तीसरे युवक की हालत गंभीर है और उसका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हमलावर ने धारदार हथियार से पिता और दो पुत्रों पर हमला किया था। इस जघन्य कांड की सूचना मिलने पर डीआईजी जे रविंदर गौड और देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। अफसरों ने परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गांव में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।

जा कर बस गए

मूल रूप से देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरी टोला के रहने वाले शहीद अली (50 वर्ष) पुत्र शकुर मोहम्मद काफी साल पहले अपनी ससुराल रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज में आकर बस गए। वहां उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन के किनारे अपना आशियाना बनाया और पत्नी-बच्चों के साथ रहने लगे। शहीद अली की पत्नी घर से कुछ दूर पर गुमटी में तेतरा श्रृंगार का सामान बेचती है।

फोन पर बहस हुई थी

परिजनों का कहना है कि सोमवार की देर रात शहीद का मोबाइल पर किसी से विवाद हुआ था। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। शहीद अली गुमटी में सोने गए। उसके बाद धारदार हथियारों से लैस हमलावर दुकान पर पहुंचे और शहीद अली की हत्या कर दी। उनका 20 साल का बेटा नजीर और 22 साल का सोनू अली दरवाजे पर सो रहे थे।

मौके पर ही मौत हुई

हमलावर ने इन दोनों पर भी सोते वक्त धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में नजीर अली की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू अली गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

कई थानों की पुलिस तैनात

इस जघन्य दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। इलाके में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है। हालात को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। एसपी संकल्प शर्मा सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय पुलिस से हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है।

कार्रवाई की जा रही है

एहतियात बरतते हुए गांव में क्यूआरटी, पीएससी, भलुअनी, मदनपुर और एकौना थाने की पुलिस तैनात है। हत्याकांड के सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ हो रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज गांव में पिता-पुत्र की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

UP News : देवरिया, कुशीनगर समेत 39 जिलों के 1.39 लाख किसानों के लिए करोड़ों रुपए जारी, सीएम बोले- मदद में देर न हो

Sunil Kumar Rai

Kakori Train Action : काकोरी में 4,679 रुपये लूटने वाले देशभक्तों की गिरफ्तारी के लिए ब्रिटिश हुकूमत ने खर्चे 10 लाख से ज्यादा, सीएम योगी ने इतिहास से कराया रूबरू

Abhishek Kumar Rai

UP Cabinet Decision : योगी सरकार 100 युवाओं को फेलोशिप कार्यक्रम में देगी रोजगार, जानें चयन की शर्तें और सैलरी

Abhishek Kumar Rai

यूपी : योगी सरकार ने 4 लाख अनुदेशकों और रसोइया का बढ़ाया मानदेय, सीएम बोले- हमने बंद पड़े स्कूलों को बेहतर बनाया

Harindra Kumar Rai

Raksha Bandhan 2022 : देवरिया भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, लिया ये संकल्प

Abhishek Kumar Rai

लोक कला को बढ़ावा देने वाली तीन टीमों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार : शुरू होगी विशिष्ट पुरस्कार वितरण प्रक्रिया

Shweta Sharma
error: Content is protected !!