खबरेंदेवरिया

DEORIA : आवास योजना में फेल 5 ब्लॉक खंड को कारण बताओ नोटिस जारी, 8 जून की डेडलाइन तय

-सीडीओ ने की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा

-आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिए दिशानिर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गूगल मीट के माध्यम  से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी  ने आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश भी दिये। उन्होंने यह निर्देशित किया कि 8 जून तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

8 जून तक पूरा हो काम

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 जनपद अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 25 आवास अवशेष हैं। जिसमें बैतालपुर में 01, बनकटा में 02, बरहज में 04, भागलपुर में 05, भलुअनी में 02, भटनी में 03, भाटपाररानी में 01, गौरीबाजार में 03, लार में 01, पथरदेवा में 02, सलेमपुर में 01 आवास लम्बित है। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। अफसरों को निर्देशित किया गया कि पूर्णता पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी 8 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

ये है स्थिति

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 जनपद अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 51 आवास अवशेष हैं। जिसमें बैतालपुर में 06, बनकटा में 09, भागलपुर में 06, भलुअनी में 05, भटनी में 03, भाटपाररानी में 01, सदर में 01, देसही देवरिया में 02, गौरीबाजार में 03, लार में 06, पथरदेवा में 01, रूद्रपुर में 03, सलेमपुर में 04, तरकुलवा में 01 आवास लम्बित है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं 8 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

निर्देश जारी हुए

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में विकासखण्ड पथरदेवा अन्तर्गत तृतीय किस्त के लिए 03 आवास लम्बित हैं। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश दिये गये।

कारण बताओ नोटिस जारी

बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के फिल्ड स्तर के कर्मचारियों से आवास के निर्माण की दैनिक मानिटरिंग कराई जाये। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नहीं होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 एवं 2020-21 अन्तर्गत न्यूनतम् प्रगति अर्जित करने वाले 5-5 विकास खण्डों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिये गये।

Related posts

BREAKING : देवरिया में दर्जनभर अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी, इन प्रोजेक्ट में ढिलाई पड़ी भारी

Abhishek Kumar Rai

ITI Addmission : आईटीआई में दाखिले के लिए पहले चरण का रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से डाउनलोड करें लेटर

Sunil Kumar Rai

देवरिया नगर पालिका विस्तार : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी का जताया आभार, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Satyendra Kr Vishwakarma

जिलाधिकारी की पहल पर छात्राओं ने किया टूर : कहा-‘थैंक यू डीएम सर’

Laxmi Srivastava

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का दावा : प्रदेश में उर्वरक की कोई कमी नहीं

Sunil Kumar Rai

यूपी में रियायती दर पर मिलेंगे ड्रोन : खेती में होगा उपयोग, केंद्रीय मंत्री ने किसानों से नैनो यूरिया के इस्तेमाल की अपील की

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!