खबरेंदेवरिया

BREAKING : देवरिया में दर्जनभर अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी, इन प्रोजेक्ट में ढिलाई पड़ी भारी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की। समीक्षा में समस्त खण्ड विकास अधिकारी के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कराते हुए श्रमिकों को कार्य की मांग के अनुसार नियोजित किये जाने की समीक्षा में जनपद में आज कुल 31 ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं चलते हुए पाया गया। इसमें विकास खण्ड भागलपुर में सार्वधिक 14 ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं चलने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी भागलपुर को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि भविष्य में फिर ऐसी स्थिति पाए जाने पर कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी।

कार्रवाई की जाएगी
विकास खण्ड देवरिया सदर, भागलपुर, लार, गौरी बाजार, भलुअनी, पथरदेवा, बैतालपुर, सलेमपुर एवं बरहज में जनपद के औसत 26.44 से कम श्रमिकों के नियोजन पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि इस बिन्दु पर अगर 25 मई तक प्रगति नहीं की गयी, तो सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

रोजगार सृजन नहीं हुआ
वर्ष 2022-23 में लगभग 50 दिन से अधिक व्यतीत हो जाने के बाद भी 10 प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों में कोई भी रोज़गार सृजन नहीं हो पाया है। इस पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि सभी कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

पिछड़े ये ब्लॉक
कार्य की मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड भागलपुर गौरीबाजार, लार, बरहज, देसही देवरिया, बैतालपुर, बनकटा एवं रामपुर कारखाना में जनपद के औसत 57.72 से भी कम परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समय से फीडिंग करें
समस्त जॉब कार्ड धारकों का आधार से जोड़े जाने की समीक्षा में विकास खण्ड रामपुर कारखाना, बनकटा एवं भागलपुर द्वारा 18 मई के बाद से कोई प्रगति नहीं किये जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। उन्हें निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन शत प्रतिशत फीडिंग करने के लिए आवश्यक रणनीति अपनाते हुए फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

दशहरा-दीपावली पर प्रदेश को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति : मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : श्रम रोजगार कार्यालय के 8 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, मुख्य विकास अधिकारी ने लिया एक्शन

Abhishek Kumar Rai

नारी शक्ति को समर्पित योगी सरकार का बजट : बेटियों से लेकर निराश्रित महिलाओं का रखा गया ध्यान, पढ़ें विशेष

Laxmi Srivastava

बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल : देवरिया में 14 लाख से ज्यादा का टारगेट, डीएम ने किया अभियान का आगाज

Rajeev Singh

प्रदेश में छुट्टा गोवंश संरक्षण की प्रक्रिया तेज करेगी योगी सरकार : इस काम में लाई जाएगी तेजी, तीसरी किस्त हुई जारी

Rajeev Singh

UP Election-2022 : आखिरी चरण की 54 विधानसभा सीटों पर आज थमेगा प्रचार, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!