खबरेंराष्ट्रीय

सुधार : अप्रैल में 88 लाख लोगों को मिला रोजगार, दो साल में सबसे ज्यादा का बना रिकॉर्ड, पढ़ें आंकड़ें

google image

New Delhi: कोरोना महामारी से बढ़ी बेरोजगारी अब धीरे-धीरे कम हो रही है। पिछले महीने अप्रैल, 2022 में रोजगार बाजार में सबसे तेज विस्तार देखने को मिला है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में 88 लाख लोग देश के श्रमबल से जुड़े हैं। हालांकि, मांग की तुलना में उपलब्ध रोजगार पर्याप्त नहीं हैं।

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महेश व्यास ने कहा कि अप्रैल में भारत का श्रमबल 88 लाख बढ़कर 43.72 करोड़ पर पहुंच गया। यह महामारी की शुरुआत के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। मार्च के अंत तक देश का श्रम बाजार 42.84 करोड़ था।

काम पाने में सफल हुए
आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में देश के श्रमबल में औसत मासिक वृद्धि दो लाख रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 88 लाख लोगों के श्रमबल से जुड़ने का आंकड़ा तभी हासिल हो सकता है, जब कामकाज की उम्र के रोजगार से वंचित लोग फिर काम पाने में सफल हुए हों।

गिरावट आई थी
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक महीने में कामकाज के उम्र के लोगों की औसत वृद्धि दो लाख से अधिक नहीं हो सकती। इसका मतलब है कि अप्रैल में रोजगार बाजार में वे लोग भी लौटे हैं, जिनके पास अभी कोई काम नहीं था। अप्रैल में श्रमबल में 88 लाख की वृद्धि से पहले पिछले तीन माह में इसमें 1.2 करोड़ की गिरावट आई थी।

कृषि क्षेत्र में घटा रोजगार
व्यास ने कहा कि श्रम बाजार में मांग के हिसाब से बदलाव आता रहता है। अप्रैल में रोजगार में वृद्धि मुख्य रूप से उद्योग और सेवा क्षेत्रों में हुई। उद्योग क्षेत्र में जहां 55 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए, वहीं सेवा क्षेत्र में 67 लाख रोजगार जोड़े गए। इस दौरान कृषि क्षेत्र में रोजगार 52 लाख घट गया। कोरोना संक्रमण से तबाह देश के लिए ये सकारात्मक संकेत हैं।

Related posts

मल्टीपरपज़ हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम हुए आगबबूला : तत्काल टाइल्स उखड़वाने के दिए आदेश, कमेटी करेगी जांच

Sunil Kumar Rai

शलभ मणि त्रिपाठी के एक साल : एमएलए ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, देवरिया नगर पालिका का हुआ विस्तार, जल निकासी…

Sunil Kumar Rai

अग्रवाल महासभा की तैयारी : धूमधाम से मनाई जाएगी महाराज अग्रसेन की 5146वीं जयंती, निकाली जाएगी शोभा यात्रा और होगा मैजिक शो

Shweta Sharma

‘यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता छीनना चाहती थी कांग्रेस’ : मायावती ने राहुल गांधी को दिया जवाब

Abhishek Kumar Rai

Shivling in Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने से हिंदू पक्ष उत्साहित, कोर्ट ने एक हिस्से को सील कराया

Abhishek Kumar Rai

रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने रक्तदान कर मनाया गणतंत्र दिवस : लोगों से की ब्लड डोनेट करने की अपील

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!