खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : बैतालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर गायब मिले कई डॉक्टर और कर्मचारी, डिप्टी सीएमओ ने की ये कार्रवाई

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi  Adityanath) के बार-बार आदेश के बावजूद सरकारी अफसर और कर्मचारी समय के पाबंद नहीं हो पा रहे हैं। देवरिया के बैतालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डिप्टी सीएमओ की जांच में कई डॉक्टर और कर्मचारी गायब मिले। इससे नाराज डिप्टी सीएमओ ने अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया।

दरअसल लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बैतालपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9:00 बजे तक ज्यादातर डॉक्टर और कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। इससे उपचार की आस लगाए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मरीजों को भारी निराशा हाथ लगती है। एक समाचार चैनल ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। इसी की सत्यता परखने डिप्टी सीएमओ आज सुबह अचानक बैतालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

गायब मिले डॉक्टर

इसके बाद देवरिया के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह आज सुबह बैतालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक अस्पताल में कई डॉक्टर और कर्मचारी गायब मिले। मरीज इधर-उधर बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे।

कार्रवाई होगी

डिप्टी सीएमओ ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जरूरत पड़ी, तो लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

समय से खुलें कार्यालय

बीते दिनों ही सीएम योगी ने आदेश देते हुए कहा था कि सभी शासकीय कार्यालय समय से खुलें। सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय आएं और समय पर जाएं। अधिकारीगण कैम्प कार्यालय की प्रवृत्ति बंद करें। कार्यालयों में अनुशासन का माहौल बना रहे। लोक शिकायतों का गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाए। शासकीय कार्य वही करेगा, जिसे आवंटित है, जिसकी जिम्मेदारी है।

दलालों को दूर रखें

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी सूचना है कि कुछ लोग बाहरी लोगों को अनाधिकृत अधिकार दे रहे हैं। ऐसी हर घटना संज्ञेय अपराध मानी जाएगी। दलालों को सरकारी कार्यालयों से दूर रखें। प्रत्येक कार्यालय में मूवमेण्ट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए, जिसमें कार्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी का विवरण रहे।”

Related posts

आत्मनिर्भरता की बात-जिलाधिकारी के साथ : कार्यक्रम में बोले डीएम-छोटे-छोटे प्रयासों से होते हैं बड़े बदलाव

Shweta Sharma

देवरिया : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने मिड-डे-मील खाकर परखी गुणवत्ता, बच्चों से की बात और बढ़ाया उत्साह

Sunil Kumar Rai

महिलाओं को मिले सम्मान : इसलिए योगी सरकार ने शुरू किया बड़ा अभियान, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

युवा उद्यमियों को इनवेस्टर्स भी उपलब्ध करा रहा यूपी आईटी विभाग : जिला स्तर पर मिल रहा बड़ा लाभ

Swapnil Yadav

खुशखबरी : देवरिया में 16 जून को आयोजित होगा रोजगार मेला, जानें पात्रता और प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

Teachers Day 2022 : 32 साल पहले के सहपाठियों ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित, नम हुई हर आंख, सोशल मीडिया पर की तैयारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!