उत्तर प्रदेशखबरें

BREAKING : यूपी की 58 हजार ग्राम पंचायतों में लोगों को मिलेगा मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट, मगर रहेगी एक बाध्यता, जानें

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश के गांवों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब सरकार ने प्रदेश की सभी 58000 ग्राम पंचायतों में मुफ्त वाईफाई देने का फैसला लिया है। इस संबंध में शासनादेश जारी हो गया है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज निदेशक को आज एक आदेश के जरिए मुख्यमंत्री के फैसले से अवगत कराया। उन्होंने कहा है कि सीएम की संकल्पना उत्तर प्रदेश के गांवों को स्मार्ट गांव बनाने की है। प्रदेश के 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना हो रही है।

व्यवस्था की जा रही है

ग्राम पंचायत कार्यालय को ग्राम सचिवालय नाम से स्थापित किया जा रहा है। यहां गांव की जनता को विभिन्न विभागों से दस्तावेज, अभिलेख और कागजात मिलेंगे। ग्रामीणों को यह समस्त अभिलेख ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मिल सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है।

इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो

उन्होंने आगे कहा है, “इसी कड़ी में ग्राम पंचायतों में रहने वाली ग्रामीण जनता की क्षमता का पूर्ण विकास और नई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी आवश्यक है। स्मार्ट ग्राम की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय कार्यालय को हाई स्पीड विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाए।”

लोगों को मिलेगी सुविधा

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि, साथ ही ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में आम लोगों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। शासन के इस फैसले से प्रदेश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। उनकी क्षमता का पूरा उपयोग हो सकेगा।

Related posts

सोशल मीडिया और आईटी के जरिए भाजपा जीतेगी चुनाव : देवरिया पार्टी कार्यालय पर बना ये प्लान

Swapnil Yadav

Aadhar Verification : पेंशन स्कीम के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान : जिलाधिकारी एपी सिंह ने लोगों से की ये अपील

Rajeev Singh

24 घंटे में तोड़नी होंगी निर्माणाधीन मॉडर्न वेटेनरी क्लिनिक की दीवारें : सीडीओ देवरिया ने संस्था पर भी लिया एक्शन

Swapnil Yadav

Deoria Election : पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला देवरिया के प्रभारी नियुक्त, सुनील गुप्ता को दोहरी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 5933 लोग एड्स से पीड़ित : जिलाधिकारी की अपील- HIV रोगियों से न करें सामाजिक भेदभाव

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!