खबरेंपूर्वांचल

Manish Gupta Muder Case : गोरखपुर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, सरेंडर करने की फिराक में थे

Gorakhpur news : कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में गोरखपुर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर इन सभी को गोरखपुर पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें इंस्पेक्टर राहुल दुबे और कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल हैं। इन सभी की गिरफ्तारी और 1-1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। मुखबिर ने सूचना दी थी कि ये दोनों आरोपी 12 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर करने जाएंगे। इसके बाद से गोरखपुर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को दबोच लिया। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले ही मामले में शामिल दारोगा जगत नारायण सिंह और अक्षय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया था। दोनों गोरखपुर में ही छिपे थे। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

27 सितंबर की घटना है
बताते चलें कि गोरखपुर के कृष्णा होटल पैलेस में 27 सितंबर की रात को कानपुर बर्रा के निवासी कारोबारी मनीष की मौत हो गई थी। माना गया कि पुलिस की बेरहमी से पिटाई की वजह से उनकी मौत हुई। तत्कालीन थानेदार जगत नरायण सिंह समेत 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया, आरोपी पुलिस वालों पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related posts

यूपी : सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर सीएम सख्त, चूके अफसर तो होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

देवरिया में कौशल विकास मिशन का हाल : जानें किस संस्था ने कितने युवकों को दिलाया रोजगार

Swapnil Yadav

Deoria News : ढाई महीने बाद सऊदी अरब से देवरिया पहुंचेगा युवक का शव, गम में डूबा पूरा गांव

Abhishek Kumar Rai

डीएम की अपील : 10 साल पुराना हो आधार तो कराएं अपडेट, कार्ड बनाने में लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

बीएसए देवरिया ने इस स्कूल का किया औचक निरीक्षण : विद्यालय में नहीं मिला कोई बच्चा, ग्रामीणों ने बताई ये वजह

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया में रेप के आरोपी जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!