सीएम योगी ने प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि इस बार मेला 800 हेक्टेयर में 7 सेक्टरों में विस्तारित होगा। सुरक्षा, सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य और AI आधारित निगरानी, सब कुछ महाकुंभ स्तर का होगा। लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं और 25 से 30 लाख कल्पवासियों के आने की उम्मीद है।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और माघ मेला 2026 के लिए हो रही तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि नौ महीने बाद संगम नगरी वापस आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इस बार माघ मेले का विस्तार 800 हेक्टेयर में किया गया है और इसे सात सेक्टरों में व्यवस्थित रूप से तैयार किया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि माघ मेला डेढ़ महीने तक चलेगा और इसमें देश–विदेश से लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके अलावा 25 से 30 लाख कल्पवासी संगम तट पर परंपरागत रूप से कल्पवास करेंगे। उन्होंने बताया कि गंगा जल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मेले के दौरान 10 हजार क्यूसेक पानी उपलब्ध रहेगा। जल निगम द्वारा 245 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और 85 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिससे पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला व्यवस्थाओं में महाकुंभ 2025 की झलक दिखाई देगी। सफाई कार्य के लिए 23 हजार कर्मियों को तैनात किया जाएगा, 160 किलोमीटर चकर्ड प्लेट्स और 47 किलोमीटर बिजली लाइन बिछाई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 10 अस्पताल, 12 सीएचसी और 50 एंबुलेंस मेले में उपलब्ध रहेंगे।
सुरक्षा के लिए पूरी मेला नगरी में 400 AI आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए मुख्य स्नान पर्वों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 75 शटल बसों सहित कुल 3800 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनमें 200 रिज़र्व बसें भी शामिल होंगी। साथ ही 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां, 20 फायर टेंडर और 5 किलोमीटर लंबा डीप वॉटर बैरीकेडिंग भी स्थापित किया जाएगा।
प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया और लेटे हनुमान जी के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज एमसी त्रिपाठी की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत कर वर–वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया और फिर एआईट्रिपलसी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
