खबरेंपूर्वांचल

कुशीनगर में कयामत : टॉफी खाने से 4 मासूमों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Kushinagar News : यूपी के कुशीनगर जिले में बुधवार की सुबह जहरीली टॉफी खाने से एक परिवार के 3 बच्चों सहित 4 मासूमों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीप नगर के लठउर टोला में आज सुबह मुखिया देवी के दरवाजे के सामने एक पॉलीथिन में पांच ट्रॉफी और ₹9 रखे मिले थे। वह सुबह जब झाड़ू लगाने निकली, तो उन्हे यह पॉलीथिन दिखाई दिया। उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नाती-नातिन और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को खाने के लिए दी।

एंबुलेंस नहीं आई
अनहोनी से अनजान चारों मासूम टॉफी खाकर खेलने के लिए दरवाजे से आगे बढ़े। वो अभी कुछ दूर आगे बढ़े थे कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन देर तक एंबुलेंस नहीं आई, तो एक-एक बच्चे को बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

इनकी मौत हुई
मृत बच्चों में बलेसर का 5 साल का एकलौता बेटा अरुण और रसगुल की 5 साल की बेटी मंजना, 3 वर्ष की स्वीटी और 2 वर्ष का बेटा समर शामिल है। बुधवार की सुबह-सुबह 4 मासूमों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चीख-पुकार से मजबूत हृदय वाले लोग भी आंसू नहीं रोक पा रहे।

सैंपल रखा गया
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियां भी मर रही है। सैंपल के तौर पर एक टॉफी को सुरक्षित रखा गया है। कसया के एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों को जुटाया जा रहा है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मौके पर मौजूद हैं। ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत की जा रही है।

Related posts

अमृत महोत्सव : यूपी के हर घर और चौक-चौराहे पर लहराएगा तिरंगा, देश में होगा दुनिया का पहला खास आयोजन, पढ़ें पूरी तैयारी

Harindra Kumar Rai

फुल पैंट-शर्ट पहनकर आएंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र : इस वजह से योगी सरकार ने लिया फैसला

Shweta Sharma

Antyoday Diwas 2022 : देवरिया विकास भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सांसद बोले-पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यक्ति नहीं विचार थे

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : देवरिया डीसीएफ चेयरमैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Sunil Kumar Rai

Deoria News : आरएल एकेडमी में हुआ वार्षिकोत्सव, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने छात्रों को दी सीख

Pushpanjali Srivastava

देवरिया में आरंभ हुआ एनसीसी का मेगा कैंप : 600 से अधिक कैडेट्स ले रहे प्रशिक्षण, इन विद्यालयों ने लिया हिस्सा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!