खबरेंपूर्वांचल

कुशीनगर में कयामत : टॉफी खाने से 4 मासूमों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Kushinagar News : यूपी के कुशीनगर जिले में बुधवार की सुबह जहरीली टॉफी खाने से एक परिवार के 3 बच्चों सहित 4 मासूमों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीप नगर के लठउर टोला में आज सुबह मुखिया देवी के दरवाजे के सामने एक पॉलीथिन में पांच ट्रॉफी और ₹9 रखे मिले थे। वह सुबह जब झाड़ू लगाने निकली, तो उन्हे यह पॉलीथिन दिखाई दिया। उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नाती-नातिन और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को खाने के लिए दी।

एंबुलेंस नहीं आई
अनहोनी से अनजान चारों मासूम टॉफी खाकर खेलने के लिए दरवाजे से आगे बढ़े। वो अभी कुछ दूर आगे बढ़े थे कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन देर तक एंबुलेंस नहीं आई, तो एक-एक बच्चे को बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

इनकी मौत हुई
मृत बच्चों में बलेसर का 5 साल का एकलौता बेटा अरुण और रसगुल की 5 साल की बेटी मंजना, 3 वर्ष की स्वीटी और 2 वर्ष का बेटा समर शामिल है। बुधवार की सुबह-सुबह 4 मासूमों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चीख-पुकार से मजबूत हृदय वाले लोग भी आंसू नहीं रोक पा रहे।

सैंपल रखा गया
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियां भी मर रही है। सैंपल के तौर पर एक टॉफी को सुरक्षित रखा गया है। कसया के एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों को जुटाया जा रहा है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मौके पर मौजूद हैं। ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत की जा रही है।

Related posts

भाजपा ने खोले नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के पत्ते : जानिए किसको कहां से मिला मौका

Abhishek Kumar Rai

यूपी के 1500 गांवों में जाएंगे जयंत सिंह : 12 फरवरी को करेंगे समरसता अभियान का आगाज, पढ़ें पार्टी का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी और राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Satyendra Kr Vishwakarma

बड़ी खबर : यूपी के लाखों किसानों को मुआवजा देगी योगी आदित्यनाथ सरकार, डीएम बनाएंगे लिस्ट, जानें किसे मिलेगा लाभ

Sunil Kumar Rai

लखनऊ : पुलिस और बांग्लादेशी डकैतों की मुठभेड़ में सरगना मारा गया, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

Harindra Kumar Rai

Business Scheme : इस योजना का लाभ लेकर शुरू करें अपना कारोबार, 15 लाख तक की मिलेगी मदद, जानें

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!