खबरेंदेवरिया

शहर में चिन्हित हुए 2500 से ज्यादा पोल : अब तक 570 बदले गए, डीएम ने व्यापारियों को दिया ये भरोसा

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में बीते दिनों विकास भवन स्थित गांधी सभागार में व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।

बैठक में व्यापारियों ने बिजली के लटकते तारों का मुद्दा उठाया। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि इसके लिए मेसर्स लेजर पावर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा रिवेंप योजना के अंतर्गत शहर में बिजली के लटकते तार एवं जर्जर पोल को बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। शहर में लगभग 2500 पोल चिन्हित किये गए हैं, जिनमें से 570 पोल बदल दिए गए हैं। शीघ्र ही सभी तारों एवं जर्जर पोलों को सही कर लिया जाएगा। इस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की गति तेज करने का निर्देश दिया।

व्यापारियों ने शहर में खुले में बिक रही मीट-मांस-मछली की दुकानों का मुद्दा उठाया और प्रशासन द्वारा खुले में मांस विक्रय रोकने के लिए की गई पहल की सराहना की। साथ ही इस तरह की प्रवर्तन की कार्रवाई निरन्तर चलाने रहने की मांग भी की। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया। व्यापारी नेताओं ने कोतवाली रोड पर अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रोड के दोनों ओर अतिक्रमण है, जिससे उनका व्यापार एवं दुकानों की सुरक्षा प्रभावित होती है।

अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल ने कोऑपरेटिव चौराहे पर 18 दुकानों का विस्थापन और उससे प्रभावित व्यापारियों का मुद्दा उठाया। जिस पर नगर पालिका देवरिया द्वारा बताया गया कि प्रकरण को नगर पालिका बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिस पर बोर्ड द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा। व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया।

बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

इंदुपुर से भटनी तक खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई : शहर में भी चला अभियान, बाजारों में मचा हड़कंप

Rajeev Singh

यूपी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को 180 करोड़ रुपये बोनस देगी योगी सरकार, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में लगेगा तीन दिवसीय विराट किसान मेला : विभिन्न विभाग लगाएंगे स्टॉल, कृषि वैज्ञानिक देंगे तकनीकी जानकारी

Sunil Kumar Rai

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों को ई-मेल आईडी पर मिलेगा परिणाम ! जानें क्या है तैयारी

Sunil Kumar Rai

Rojgar Mela : देवरिया के पड़ोसी जिले में आयोजित होगा बड़ा रोजगार मेला, सीएम योगी ने दिए आदेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

Sunil Kumar Rai

AKTU : कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने स्टार्टअप को लेकर बनाई रणनीति, छात्रों को ऐसे सक्षम बनाएंगे संस्थान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!