खबरेंदेवरिया

डीएम की मानवीय पहल से डबडबाई असहाय पिता की आंखें : इस तरह जताया आभार

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक मानवीय पहल की है। धनाभाव से जूझ रहे एक पिता को अपनी पुत्री की शादी करने के लिए डीएम ने एक लाख रुपये का चेक सौंपा है। जिलाधिकारी की इस दरियादिली की हर शख़्स प्रशंसा कर रहा है।

डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हर्निया सहित कई बीमारियों से जूझ रहे गढ़वा मिश्र निवासी विश्राम कुमार को कुछ सूझ नहीं रहा था। 21 जनवरी को बेटी की शादी चुरिया निवासी महेंद्र कुमार पुत्र रामलाल फेंकन से होने वाली है और शादी की तैयारी बिल्कुल नहीं हो पाई थी।खराब सेहत की वजह से कई दिन तक अस्पताल में एडमिट थे। अभी हाल ही में उनको डिस्चार्ज किया गया है। वे खुद को आर्थिक और शारीरिक रूप से वे अक्षम महसूस कर रहे थे।

उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर 21 तारीख को बिना किसी तैयारी के वे अपनी बेटी का कन्यादान कैसे करेंगे। इसी बीच वन स्टॉप सेंटर की टीम ने जिलाधिकारी को विश्राम कुमार की सेहत और खराब सेहत की जानकारी दी। डीएम ने पूरी संजीदगी के साथ प्रकरण को लिया और आज एक लाख रुपये का चेक विश्राम कुमार को सौंपा। डीएम ने हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया और शादी के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इस मानवीय पहल से अभिभूत विश्राम कुमार ने डबडबाई आंखों से जिलाधिकारी का तहे दिल से आभार वक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएम साहब ने बहुत मुश्किल समय में उनकी मदद की है। वे वाकई पूरे जनपद के अभिभावक है। उन्होंने जिलाधिकारी को 21 जनवरी को अपनी बेटी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित भी किया।

Related posts

देवरिया में 28 केंद्रों पर आयोजित होगी पीसीएस-2023 परीक्षा : डीएम और एसपी ने अफसरों संग की बैठक

Sunil Kumar Rai

8731 करोड़ की 2029 परियोजनाएं : बदल जाएगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने दिलाया ये भरोसा

Abhishek Kumar Rai

खास खबर : 5 साल में दोगुना हुआ यूपी का बजट, इन क्षेत्रों से हुई रिकॉर्ड इनकम, पढ़ें आंकड़ें

Sunil Kumar Rai

UP@$1Trillion economy : 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनेगा यूपी, राज्य के किसान बनेंगे आधार, जानें योगी सरकार का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

23 जनवरी को देवरिया में मानव श्रृंखला बनाकर हजारों छात्र देंगे ये संदेश : डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Abhishek Kumar Rai

खरवनिया पुल से अगले साल से शुरू होगा यातायात : डीएम और एसपी ने लिया जायजा, यूपी-बिहार को जोड़ेगा ब्रिज

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!