उत्तर प्रदेशखबरें

एशियन गेम्स में भारत की स्वर्णिम सफलता : सीएम योगी ने विजेताओं को दी बधाई

Uttar Pradesh News : एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने बुधवार को अपनी स्वर्णिम सफलता को जारी रखते हुए 3 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। भारतीय एथलीट्स की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हर्ष जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत तौर पर बधाई देते हुए उनकी उपलब्धियों पर गर्व जताया। उल्लेखनीय है कि इन पदकों के साथ भारत के एशियन गेम्स में कुल 81 पदक हो गए हैं और भारत ने इन गेम्स में अपने ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया है।

सीएम योगी ने सबसे पहले तीरंदाजी में भारत को एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड दिलाने वाले ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी को बधाई दी जिन्होंने मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में यह कीर्तिमान बनाया। सीएम योगी ने लिखा, ‘ओजस और ज्योति सुरेखा ने एशियन गेम्स में कोरिया को 159-158 के स्कोर के साथ हराकर तीरंदाजी में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता। उनके त्रुटिहीन कौशल और सहयोग के कारण यह महत्वपूर्ण जीत हुई। हमें अपने चैंपियंस पर गर्व है, जय हिंद।’

जेवलिन थ्रो इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भी अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ अपने खिताब का बचाव किया तो वहीं एक अन्य भारतीय किशोर कुमार जेना ने रजत पदक पर कब्जा किया। सीएम योगी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। सीएम योगी ने लिखा, ‘88.88 मीटर के उल्लेखनीय थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को और 87.54 मीटर के अपने प्रभावशाली व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ उत्कृष्ट रजत पदक के लिए किशोर कुमार जेना को बधाई। हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है, जय हिंद।’

मेंस 4×400 मीटर रिले में भी भारतीय टीम पहले स्थान पर रही। सीएम योगी ने भारतीय टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘भारत की एथलेटिक्स प्रतिभा की चमक दिख रही है। पुरुषों की 4X400 मीटर रिले टीम को बधाई, जिसमें मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश शामिल हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में 3:01.58 के प्रभावशाली समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जय हिंद।’

Related posts

कोरोना को लेकर एलर्ट पर देवरिया : विदेश से आने वालों के लिए बना ये प्लान, पढ़ें प्रशासन की तैयारी

Sunil Kumar Rai

योगीराज में बदला यूपी को लेकर जनता का परसेप्शन : नंबर वन पर ट्रेंड हुआ उत्सव प्रदेश का संदेश

Sunil Kumar Rai

पेड़ पर लटका मिला रिटायर्ड हेडमास्टर का शव : बेटे के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Satyendra Kr Vishwakarma

BIG NEWS : ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थलों की होगी जांच, सीडीओ ने समिति गठित की, देखें खंडवार लिस्ट

Abhishek Kumar Rai

मछली पालन से सालाना 25 लाख कमा रहा देवरिया का यह किसान : डीएम ने केंद्र का किया दौरा, युवाओं से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

आरडीएसएस से सुधरेगी यूपी की विद्युत व्यवस्था : योगी सरकार ने हानि कम करने का खोजा नायाब तरीका

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!