खबरेंपूर्वांचल

UP Election-2022 : आखिरी चरण की 54 विधानसभा सीटों पर आज थमेगा प्रचार, देखें लिस्ट

Uttar Pradesh : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के सातवें और आखिरी चरण का निर्वाचन आगामी 7 मार्च, 2022 को होगा। इसे स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं।

शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग

सातवें चरण में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधान सभाओं के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 3 विधान सभा सीटों 383-चकिया (अजा), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अजजा) के लिए शाम 4:00 बजे तक तथा शेष 51 विधान सभाओं में शाम 6:00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है।

इन जिलों में होगा मतदान

सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा। आखिरी चरण के निर्वाचन में 3 विधान सभा सीटों 383-चकिया (अजा), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अजजा) में आज 5 मार्च, 2022 को शाम 4:00 बजे के बाद से तथा शेष 51 विधानसभा सीटों पर 5 मार्च को शाम 6:00 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी। यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात् 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 7 मार्च को सातवें चरण की 54 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है।

इसमें –

343-अतरौलिया

344-गोपालपुर

345-सगड़ी

346-मुबारकपुर

347-आज़मगढ़

348-निज़ामाबाद

349-फूलपुर-पवई

350-दीदारगंज

351-लालगंज (अजा)

352-मेहनगर (अजा)

353-मधुबन

354-घोसी

355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अजा)

356-मऊ

364-बदलापुर

365-शाहगंज

366-जौनपुर

367-मल्हनी

368-मुंगरा बादशाहपुर

369-मछलीशहर (अजा)

370-मड़ियाहू

371-जफराबाद

372-केराकत (अजा)

373-जखनियां (अजा)

374-सैदपुर (अजा)

375-गाजीपुर

376-जंगीपुर

377-जहूराबाद

378-मोहम्मदाबाद

379-जमानिया

380-मुगलसराय

381-सकलडीहा

382-सैयदराजा

383-चकिया (अजा)

384-पिण्ड्रा

385-अजगरा (अजा)

386-शिवपुर

387-रोहनिया

388-वाराणसी उत्तर

389-वाराणसी दक्षिण

390-वाराणसी कैन्टोनमेंट

391-सेवापुरी

392-भदोही

393-ज्ञानपुर

394-औराई (अजा)

395-छानबे (अजा)

396-मिर्जापुर

397-मझवां

398-चुनार

399-मड़िहान

400-घोरावल

401-राबटर्सगंज

402-ओबरा (अजजा) एवं

403-दुद्धी (अजजा) विधान सभा सीट हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

Ambedkar Jayanti 2022: भाजपा ने सामाजिक समरता दिवस मनाकर दिया ये संदेश, जानें क्या बोले सांसद डॉ महेश शर्मा

Abhishek Kumar Rai

खास खबर : यूपी एटीएस एफबीआई की तरह करेगी काम, महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी देगी सरकार, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

दुःखद : मशहूर गायक केके का 53 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

Harindra Kumar Rai

देवरिया में 1490 दिव्यांगजनों को मिलेंगे 2492 उपकरण : 489 मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल होंगी वितरित, जानें तिथियां और स्थान

Sunil Kumar Rai

मैसेज से मिलेगा बिल और विद्युत कटौती की जानकारी : डीएम ने केवाईसी अभियान का किया शुभारंभ, बताए फायदे

Abhishek Kumar Rai

तैयारी : यूपी के 1 लाख 10 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों को जोड़ेंगी परिवहन निगम की बसें, बस अड्डे एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे विकसित

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!