खबरेंपूर्वांचल

कालेसर और जगदीशपुर में बनेंगे बड़े वेयरहाउस : सीएम योगी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भूमिका को सराहा, दिया ये आश्वासन

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों को सुरक्षा और सुविधा देने के लिए संकल्पित है। राज्य सरकार विगत 06 वर्षों से इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, जिसके कारण जनपद गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में व्यापार समृद्ध हुआ है।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित व्यापारियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी समस्याएं व सुझाव जानने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गोरखपुर को एक मॉडल सेफ सिटी के रूप में विकसित कर रही है। गोरखपुर में सेफ सिटी के सम्बन्ध में ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भागीदारी सराहनीय रही है। सुरक्षित माहौल कारोबारी सुगमता का आधार है। इसलिए राज्य सरकार सभी नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में आगे बढ़ा रही है।

सीएम ने कहा कि जनपद गोरखपुर में आवासीय, व्यापारिक और औद्योगिक आकर्षण विकसित हो रहा है। दवा व किराना मंडी के पारम्परिक स्थलों पर भीड़भाड़ जैसी समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा। कालेसर और जगदीशपुर को नए व्यावसायिक स्थल के रूप में विकसित करने के साथ शहर में पहले से कारोबार कर रहे व्यापारियों के लिए इन दोनों स्थानों पर बड़े-बड़े वेयरहाउस बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने विगत 06 वर्षों में बदलते गोरखपुर को देखा है, जहां लोग निवेश से कतराते थे, वह अब निवेश का पसंदीदा गंतव्य स्थल बन गया है। जनपद गोरखपुर में सड़क कनेक्टिविटी, शानदार एयर कनेक्टिविटी, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व विकास की प्रक्रिया के साथ व्यापार भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ नियमित संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। साथ ही, व्यापारियों के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

मुख्यमंत्री के साथ संवाद में व्यापारियों ने अपनी बातें रखीं और कहा कि अब जनपद गोरखपुर की तस्वीर बदल रही है। सुरक्षा का माहौल मिलने से व्यापारिक प्रगति निरंतर तीव्र हुई है। बैठक में जनप्रतिनिधिगण, व्यापार संगठनों के पदाधिकारी तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Nagar Nikay Election 2022 : देवरिया में 2 डिस्ट्रिक्ट मास्टर और 50 मास्टर ट्रेनर को मिला प्रथम प्रशिक्षण, इस दिन लगेगी दूसरी क्लास

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : मुख्य राजस्व अधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वरासत अभियान का जाना हाल, इस गांव पहुंचे थे

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : मुफ्त शिक्षा, मुआवजा, पेंशन और रोजगार से मतदाताओं को लुभाएगी सपा, घोषणा पत्र में किए ये वादे

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ली अभ्युदय कोचिंग की क्लास, बताए सफलता के गुर

Shweta Sharma

देवरिया में बोले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही : भष्टाचारी और अपराधी कर रहे भाजपा का विरोध, दो दिग्गजों की प्रतिमा का किया अनावरण

Abhishek Kumar Rai

सांसद-विधायक और डीएम-बीएसए ने गुरुजनों को दिया धन्यवाद : देश-समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को ऐसे सराहा

Shweta Sharma
error: Content is protected !!