उत्तर प्रदेशखबरें

मुखिया योगी के साथ खड़े हुए यूपी के आकांक्षात्मक जिले : सभी 8 जनपदों ने पौधरोपण में हासिल किया बड़ा लक्ष्य

Uttar Pradesh News : वृक्षारोपण अभियान-2023 में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ संग सभी आठों आकांक्षात्मक जिले साथ खड़े नजर आए। आमजन, सरकारी विभागीय कर्मचारियों आदि के सहयोग से इन आठों जिलों में 99 से 100 फीसदी तक पौधरोपण किए गए।

वहीं सूबे में सर्वाधिक पौधरोपण भी इन्हीं आठ आकांक्षात्मक जिलों में शामिल सोनभद्र में किया गया। यहां महज एक दिन में एक करोड़, 24 लाख, 81 हजार से अधिक पौधे लगाए गए।

सर्वविदित है कि पीएम मोदी व सीएम योगी की जोड़ी आकांक्षात्मक जिलों में विकास की हरियाली लहलहाने को तत्पर है। इनकी इस विकासपरक सोच पर आमजन ने पौधरोपण के दिन भी मुहर लगा दी।

यूपी में सर्वाधिक पौधरोपण सोनभद्र में हुए
सोनभद्र यूपी के आठ आकांक्षात्मक जिलों में शामिल है। इसके संपूर्ण विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ संकल्पित हैं। पिछले महीने 16 जून को ही सीएम ने यहां 414 करोड़ की 217 परियोजनाओं की सौगात देकर विकास की रफ्तार को और तेज करने का वायदा किया था।

सीएम की विकास की इस सोच को सर्वव्यापी अभियान में सोनभद्र का साथ मिला। सोनभद्र में 22 जुलाई को सर्वाधिक पौधरोपण हुए। पूरे यूपी में जहां 30.21 करोड़ पौधरोपण हुए। वहीं सिर्फ सोनभद्र में ही 1 करोड़ 24 लाख 81हजार 413 पौधे रोपे गए। यहां पूरे 100 फीसदी पौधरोपण का लक्ष्य हासिल किया गया।

बलरामपुर में भी 28 लाख से अधिक पौधे लगाए गए
संख्या पर नजर डालें तो आकांक्षात्मक जिलों में सबसे कम पौधरोपण बलरामपुर में हुआ, लेकिन यहां भी 28 लाख 91 हजार 795 पौधे रोपे गए। बलरामपुर ने भी पूरे 100 फीसदी पौधरोपण का लक्ष्य हासिल किया।

वहीं बलरामपुर, सोनभद्र, बहराइच, श्रावस्ती व चित्रकूट में पूरे 100 फीसदी पौधे लगाए गए, जबकि तीन जिले चंदौली, फतेहपुर व सिद्धार्थनगर में 99 फीसदी से अधिक पौधे लगाकर अपने जिलों को हरियाली से हरा-भरा रखने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा दिया। आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर भी सभी आकांक्षात्मक जिले तेजी फिर से पौधरोपण अभियान को गति देने के लिए कटिबद्ध हैं।

आकांक्षात्मक जिले पौधरोपण
सोनभद्र 12481413
बहराइच 6820913
चित्रकूट 6256230
चंदौली 5260818
फतेहपुर 4098195
श्रावस्ती 3577788
सिद्धार्थनगर 3465764
बलरामपुर 2891795

Related posts

सिधुवा डबल मर्डर केस : देवरिया में चाचा-भतीजा दोहरे हत्याकांड में 11 पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बरती सख्ती

Abhishek Kumar Rai

दुःखद : देवरिया में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा मातम

Abhishek Kumar Rai

बीएसए पर नाराज हुए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह : इस कृत्य को बताया अमानवीय, जानें पूरा मामला

Abhishek Kumar Rai

‘यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता छीनना चाहती थी कांग्रेस’ : मायावती ने राहुल गांधी को दिया जवाब

Abhishek Kumar Rai

अगले साल तक यूपी में तैयार होगा एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम : बीसीसीआई करेगा संचालन, इन खूबियों से बनेगा खास

Shweta Sharma

देवरिया में बढ़ी गोटरी फॉर्म की मांग : पशुपालन विभाग को मिले इतने आवेदन, गौवंशों को लेकर डीएम ने की ये अपील

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!