खबरेंदेवरिया

डीएम अखंड प्रताप सिंह ने अभ्यर्थियों को दिए सफलता के गुर : छात्रों के लिए वरदान बनी अभ्युदय योजना

Deoria News : जीआईसी देवरिया (Government Inter College Deoria – GIC Deoria) में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत संचालित अभ्युदय कोचिंग संस्थान में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने अपने अनुभव साझा किया। साथ ही यूपीएससी, यूपीपीएससी तथा अन्य परीक्षाओं में सफलता के लिए मूलमंत्र दिए।

जिलाधिकारी ने यूपीएससी / यूपीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा तथा उनके अनेक प्रश्नों का समाधान भी किया। सिविल सेवा परीक्षा के तीनों चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में अधिक से अधिक अंक लाने के लिए छात्रों को टिप्स दिए।

कुछ छात्रों के प्रश्न यूपीएससी मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय को लेकर था। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें वह वैकल्पिक विषय चयन करना चाहिए जो सर्वाधिक रुचिकर हो। जिलाधिकारी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के वाक्य छात्रों के समक्ष रखते हुए कहा कि “सपने ऊंचे देखो और उसे पूरा करने के लिए जी जान से लग जाओ।”

एक विद्यार्थी के बेहतर निबंध और उत्तर लेखन शैली के प्रश्न के उत्तर में जिलाधिकारी ने कहा कि “आपको विषय की अच्छी जानकारी और ऑनेस्ट (ईमानदारी) रहना अत्यंत आवश्यक है।” एक अन्य छात्र के करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की तैयारी के प्रश्न पर जिलाधिकारी ने करेंट अफेयर्स के लिए समाचार पत्र का नियमित अध्ययन आवश्यक बताया।

साथ ही उन्होंने एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते समय यह भी कहा कि “आईएएस की तैयारी करते समय प्लान बी ( अन्य विकल्प) अवश्य बना कर रखना चाहिए।” जिलाधिकारी ने भगवान श्री कृष्ण के विभूति दर्शन के सप्तम अध्याय में अर्जुन को दिए उपदेश का वर्णन करते हुए छात्रों को अपने व्यक्तित्व को निखारने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। अंत में जिलाधिकारी ने छात्रों की सफलता के लिए शुभकामना और आशीष देने के साथ अपनी वाणी को विराम दिया।

इसके बाद जीआईसी के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने भी छात्रों को सफल होने के लिए मार्गदर्शन और अपना अनुभव साझा किया तथा अपनी शुभकामना और आशीष प्रदान किया। अभ्युदय कोचिंग संस्थान में यूपीएससी / यूपीपीएससी, सीडीएस, एनडीए, एसएससी, टेट/सीटेट, नीट / जी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी एवं सफल शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कराई जाती है।

अभ्युदय कोचिंग संस्थान देवरिया के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। छात्रों और उनके अभिभावकों का कहना है कि छात्रों के कोचिंग के लिए जो सुविधा और दिशा निर्देश दिल्ली और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में लाखों रुपए फीस देकर प्राप्त होती है, वह उन्हें अपने ही शहर में शासन प्रशासन तथा अनुभवी शिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्राप्त हो रही है।

संस्थान में समय-समय पर प्रारंभिक परीक्षा का टेस्ट तथा मुख्य परीक्षा का उत्तर लेखन भी शिक्षकों द्वारा कराया जाता है साथ ही साक्षात्कार में सफल होने तथा छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करने और उन्हें ऊर्जावान बनाए रखने के लिए समय समय पर आईएएस / आईपीएस और पीसीएस अधिकारी अभ्युदय कोचिंग के – छात्रों को मार्गदर्शित करते हैं ।

कार्यक्रम का संचालन अभ्युदय कोचिंग संस्थान देवरिया के कोर्स कोऑर्डिनेटर नीतीश कुमार राय तथा संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में हुआ, जिसमें संस्थान के कुछ प्रमुख शिक्षक अजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव और अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

UP Election-2022 : 61 विधानसभा सीटों के लिए आज थम जाएगा प्रचार, चुनाव आयोग ने दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

UPSC Result 2022 : यूपीएससी ने दो प्रमुख परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, उम्मीदवारों के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Abhishek Kumar Rai

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने का प्लान तैयार : नगर आयुक्त और इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : बैतालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर गायब मिले कई डॉक्टर और कर्मचारी, डिप्टी सीएमओ ने की ये कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

यूपी : सीएम ने माइन मित्रा पोर्टल और ऐप का किया शुभारंभ, जानें गांवों के लिए क्यों है खास

Harindra Kumar Rai

कम बारिश ने बढ़ाई मुश्किल : 75 टीमें जनपदों में करेंगी सर्वेक्षण, सीएम योगी ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, यूपी के 62 जिलों में औसत से कम वर्षा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!