खबरेंदेवरिया

देवरिया : महुआडीह थाने में दरोगा को ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की बड़ी चेतवानी, बोले- 24 वोल्ट का करंट हूं, देखें Video

Deoria News : देवरिया के प्रमुख पथरदेवा विधानसभा सीट (Pathardeva Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने महुआडीह के थानाध्यक्ष और एसपी श्रीपति मिश्रा के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) की कैंपेनिंग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

महुआडीह थाना को स्थापित हुए 1 साल हुआ है। मीडिया से मुखातिब होकर ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा, “देवरिया के एसपी ने गलत तरीके से महुआडीह में थाना प्रभारी की नियुक्ति की है। यह कानून गलत है। कानून कहता है कि अगर सक्षम व्यक्ति को जिम्मेदारी नहीं दी जाए, तो उसे तुरंत पद से हटाया जाए। अगर एसपी ऐसा नहीं करेंगे, तो मैं उनके खिलाफ मोर्चा खोलूंगा।

सबका हिसाब होगा
उन्होंने आगे कहा, “पुलिस युवाओं को जबरन थाने पर बैठा रही है। उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है। इन सब का हिसाब होगा। मैं सबकी लड़ाई लडूंगा। मैं 24 वोल्ट का करंट हूं, अगर कोई छू लेगा तो मर जाएगा। मुझे छेड़ने की गलती ना करें। जो कानून कहता है, कानून के साथ चलें। चाहे मैं गलती करूं या मेरा विरोधी, दोनों के लिए एक कानून होना चाहिए। सब के लिए सजा एक होती है।”

24 वोल्ट का ट्रांसफार्मर है
सपा के कद्दावर नेता ने महुआडीह थाने के दारोगा पर हमला बोलते हुए कहा, “कानून सबके लिए एक समान है। लेकिन कानून को हाथ में लेकर चलने वाला यह दरोगा ना जाने कहां से आया है। उसे नहीं पता है कि ब्रह्मा शंकर वो ट्रांसफार्मर है, जिसमें 24 वोल्ट से कम का करंट नहीं आता है। इसलिए छूने के लिए मजबूर ना करें।”

नहीं बचोगे
अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा किसी का नुकसान नहीं किया है। मैंने हमेशा लोगों की मदद की है। लेकिन अगर मुझे (दरोगा को) बाध्य करोगे, तो मजबूरी में तुम्हारे (दरोगा के) खिलाफ काम करना पड़ेगा। जिस दिन कलम चला दिया, तुम नहीं बच सकते। बाद में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशय 440 वोल्ट था। गलती से 24 वोल्ट निकल गया।

Related posts

BIG BREAKING : बरहज में सरयू नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, तलाश में जुटी पुलिस

Sunil Kumar Rai

दीपोत्सव पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये : 47 घाटों पर आसमान को जमीन पर उतारेंगे 25000 वॉलेंटियर्स

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : श्रीलंका जाएंगे सीएम योगी, मिला न्योता

Harindra Kumar Rai

जरूरी खबर : विद्युत संबंधी हर समस्या के हल के लिए आयोजित होगा समाधान दिवस, 19 सितंबर तक चलेगा अभियान

Sunil Kumar Rai

देवरिया : एफएसडब्ल्यू ने मिलावट की जांच के तरीके बताए, खाने में ये सावधानी बरतने की दी सलाह

Satyendra Kr Vishwakarma

DEORIA BREAKING : छोटी गंडक में युवक का शव मिलने से सनसनी, लोगों ने बाहर निकाला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!