खबरेंपूर्वांचल

Kushinagar Wedding Tragedy : ग्रामीणों ने एंबुलेंस देर से पहुंचने पर जताया गुस्सा, देरी से गईं कई जानें

Kushinagar News : कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार की रात हुए हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार फोन करने के बावजूद समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची। अन्यथा इस हृदयविदारक हादसे में कई महिलाओं की जान बचाई जा सकती थी।


बताते चलें कि थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में बुधवार की रात हल्दी की रस्म मटकोड़ की जा रही थी। शादी वाले घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही एक पुराने कुएं पर दर्जनों महिलाएं रस्म अदा कर रही थीं। इस कुए को स्लैब बनाकर ढंका गया था और इस पर महिलाएं-बच्चियां खड़ी थीं। भार ज्यादा होने की वजह से अचानक स्लैब टूट गया और वो सभी कुएं में समा गईं।

ग्रामीणों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन उन्हें चिकित्सकीय सहायता मिलने में देरी हुई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और बचाव कार्य शुरू हो गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार फोन करने के बावजूद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी।


इस वजह से ग्रामीण सदमे के साथ रोष में भी हैं। उनका कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग फुर्ती दिखाता, तो कई कीमती जानें बचाई जा सकती थीं। जबकि घटनास्थल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर पर ही 1 अस्पताल मौजूद है। जब समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो प्राइवेट वाहनों और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था।


इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत हो चुकी है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा का इलाज चल रहा है। शादी वाले घर सहित पूरे गांव में मातम पसरा है। हर तरफ चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जबकि घटना से पहले यहां खुशियों का माहौल था। लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे।

Related posts

Deoria News : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली 4 अगस्त की डेडलाइन, काम पूरा नहीं हुआ तो…

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : मत्स्य पालन योजना के तहत बने तालाबों का जायजा लेंगे अफसर, सीडीओ ने मांगी रिपोर्ट

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : चिउरहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड, बीएसए ने इस वजह से लिया एक्शन

Swapnil Yadav

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजरिए से थियेटर रीढ़ की हड्डी है : डॉ. कुलनीत सूरी

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : योगी कैबिनेट ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को दिया तोहफा, मुफ्त ड्रेस और स्कूल बैग मिलेगा

Harindra Kumar Rai

रणविजय सिंह बघेल बने अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव : अमित सिंह बबलू और अमित सिंह सिट्टू को मिली ये जिम्मेदारी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!