खबरेंदेवरिया

दूसरे कार्यकाल में पहली बार देवरिया आएंगे सीएम योगी : स्वागत और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा

Deoria News : आगामी 8 अप्रैल को जीआईसी मैदान (Government Inter College-GIC Deoria) में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सभा को सफल बनाने के लिये भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों की बैठक हुयी। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि सीएम के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार देवरिया आगमन होने जा रहा है, इसलिये उनका देवरिया में स्वागत ऐतिहासिक होना चाहिये। इसके लिये अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में सहभागी हों, इसका प्रयास हम सभी को करना होगा। इसके लिये हम सभी व्यापक स्तर पर जनसंपर्क करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हर मण्डल से अधिक से अधिक लोग पहुंचे, तभी जाकर यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा। इसके लिये मण्डल अध्यक्ष,मण्डल पदाधिकारी,शक्तिकेन्द्र संयोजक-प्रभारी,बूथ अध्यक्ष सभी लोगों से मिलें, उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दे और उसमें आने का आग्रह करें।

इस दौरान गंगा कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह एडवोकेट,अजय शाही,रविन्द्र किशोर कौशल,प्रमोद शाही,निर्मला गौतम,शिवकुमार राजभर,अरविन्द पाण्डेय,हेमन्त मिश्रा,मारकंडेय गिरी,तेजबहादुर पाल आदि रहें।

मुख्यमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाएंगे किसान : पवन मिश्र
देवरिया में मुख्यमंत्री की जनसभा और भाजपा के सामाजिक न्याय सप्ताह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये किसान मोर्चा देवरिया की सलेमपुर और भाटपाररानी विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी की बैठक डाक बंगला सलेमपुर में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों के लोकार्पण करने आएंगे। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज में विशाल जनसभा का आयोजन होगा। योगी सरकार किसानों के कल्याण के लिये निरन्तर प्रयासरत है, किसान मोर्चा के पदाधिकारी हजारों की संख्या में किसानों के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा मे भाग लेकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत 9 अप्रैल को किसान मोर्चा सभी ब्लाकों पर प्राकृतिक और श्री अन्न पर संगोष्ठी और जनजागरण अभियान चलाएगा। कार्यक्रम में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भाग लेंगे।

जिला उपाध्यक्ष हृदयालाल शर्मा ने कहा कि किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी आगामी अभियानों/ कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता कर उसको सफल बनाएं। मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह सैंथवार ने बैठक में उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

बैठक में मुख्य रूप से दयाशंकर पाण्डेय, रामेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण मिश्र, सुमन्त कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, शैलेष दुबे, गब्बर दुबे, सुमन्त, राणा प्रताप सिंह, चन्दन पाण्डेय, ओम प्रकाश शाह, प्रभुनाथ पाण्डेय उपस्थित रहे।

Related posts

BIG NEWS : डीएम की सख्ती पर ग्राम विकास अधिकारी ने 3 घंटे में खाली किया भवन, कृषि कल्याण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

अयोध्या में दीपोत्सव : 8 विदेशी टीमें करेंगी रामलीला का मंचन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Rajeev Singh

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर से शुरू होगा हवाई सफर : रात में भी होगी सकेगी एयरबस ए320 जैसे विशाल एयरक्राफ्ट की लैंडिंग

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने कनार्टक में सुनी पीएम के मन की बात : इन वजहों से खास रहा सौवां एपिसोड

Abhishek Kumar Rai

रीजनल रैपिड रेल : 1100 इंजीनियर और 10000 मजदूर तैयार कर रहे भविष्य, जानें सीएम योगी ने क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : शुरू हुआ विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग, पदाधिकारियों ने ऐसे बढ़ाया उत्साह

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!