खबरेंदेवरिया

डीएम और एसपी ने विधायक संग सुनीं जन समस्याएं : सास-बहू से जुड़ी एक शिकायत ने खींचा सभी का ध्यान

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद की उपस्थिति में शनिवार को रुद्रपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं की सुनवायी की।

आज कुल 42 प्रकरण आये, जिनमें से 08 का मौके पर समाधान कर दिया गया। डीएम ने अवशेष 34 प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस शासनादेश में निर्धारित सात दिन की समयावधि के भीतर करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व सहित समस्त विभागों से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण सभी संबंधित पक्षों को सुनकर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। सात दिन की अवधि समाप्त होने के पश्चात समीक्षा की जाएगी और निस्तारण में लापरवाही मिलने पर उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जवाहरलाल निवासी मदैना विकासखंड गौरी बाजार ने परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने तथा उसकी नकल उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर डीएम ने बीडीओ को तत्काल आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया। बीडीओ विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि शाम को परिवार रजिस्टर में उनके परिजनों का नाम जोड़कर परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करा दी गई है।

बजरंगी शुक्ल, निवासी सराओं खुर्द ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके गांव के कोटेदार व ग्राम प्रधान एक ही परिवार के सदस्य हैं, अतः दुकान निरस्त की जाए। डीएम ने डीएसओ संजय पांडेय को प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया, जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि प्रधान व कोटेदार सास व बहू हैं तथा परिवार रजिस्टर के अनुसार अलग हैं।

अतः शासनादेश के अनुसार दुकान निरस्त करने योग्य नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ध्रुवकुमार शुक्ला वघेला बनाम रामजी विवाद का समाधान कराने वर्दगोनिया पहुंचे। इनके मध्य विभाजन का पुराना वाद न्यायालय में चल रहा है। स्थलीय निरीक्षण कर सभी पक्षों के साथ समाधान कराने का प्रयास किया गया।

रुद्रपुर तहसील में आज आये कुल 42 प्रकरणों में से 15 राजस्व, 14 पुलिस, 04 विकास, खाद्य एवं रसद के 02 तथा 7 अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में ऐसे कई प्रकरण आते हैं, जिनमें कई पक्ष संबंधित होते हैं और बिना मौके पर गए समाधान संभव नहीं होता है।

ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपस में समन्वय कर समस्याओं का समय से निस्तारण करें।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, डीडीओ रविशंकर राय, डीसीमनरेगा बीएस राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह, तहसीलदार अभयराज सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया के अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर डीएम का बड़ा आदेश : सीएमओ और अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में रेप के आरोपी जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता और आम लोगों ने लिया बूस्टर डोज, डीएम ने नागरिकों से की यह अपील

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सभी कार्यालयों में लगेंगे दिव्यांग चार्टर, हर ब्लॉक में तैनात होंगे दो-दो दिव्यांग मित्र, डीएम ने दिए आदेश

Sunil Kumar Rai

देवरिया पुलिस का गांजा तस्करों पर जबरदस्त एक्शन : लाखों रुपये का 102 किलो गांजा बरामद

Rajeev Singh
error: Content is protected !!