खबरेंदेवरिया

इंसेफेलाइटिस की तरह कुपोषण का भी खात्मा करेगी योगी सरकार : विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

Deoria News : देवरिया विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सोमवार को पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Sadar Dr Shalabh Mani Traipathi) ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समंवित प्रयासों के फलस्वरूप पोषण स्तर में सुधार हुआ है। गरीब परिवारों के पोषण स्तर में सुधार करने पर योगी सरकार का विशेष जोर है। राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि पोषण के अभाव में किसी भी तरह की दुर्घटना न होने पाये।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के योगदान की सराहना करते हुए सदर विधायक ने कहा कि जन्म देने वाली मां जितना ही महत्व पालन करने वाली मां का भी होता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पोषण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य कर रही हैं। सदर विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से योगी जी के नेतृत्व में इंसेफेलाइटिस (Encephalitis) का खात्मा किया गया है, उसी तरह से कुपोषण को भी समाप्त किया जाएगा।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पोषण पखवाड़े के अंतर्गत तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इसमें श्रीअन्न (मोटा अनाज) के उपभोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन होगा एवं सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रीअन्न के अंतर्गत ज्वार, बाजरा, रागी, सावा, रामदाना, मंडुवा,कोदो, कुटटू, चीना इत्यादि आते हैं। ये सभी पोषक तत्वों से भरपूर हैं, जिनका समुचित सेवन करने से कुपोषण सहित विभिन्न संभावित रोगों से संभव है। मोटे अनाज में अच्छी सेहत का राज छिपा है।

सीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत के लिए पोषण अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कुपोषित बच्चों को एनआरसी पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनआरसी में कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि पथरदेवा एवं रुद्रपुर में शीघ्र ही एनआरसी खोला जाएगा।

डीपीओ कृष्ण कांत राय ने पोषण कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च को मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करने के लिए किशोरियों को जागरूक किया जाएगा। 22 मार्च को सेम बच्चों का चिन्हांकन होगा। 23 मार्च को 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों की ऊंचाई व वजन मापी जाएगी। इसी प्रकार 3 अप्रैल तक प्रतिदिन पोषण जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

कार्यक्रम के दौरान पोषण शपथ का भी आयोजन किया गया। डीएम ने सदर विधायक को स्वामी विवेकानंद की जीवनी आधारित पुस्तक भी भेंट की। इस अवसर पर बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, भूमि संरक्षण अधिकारी घनश्याम वर्मा, क्षेत्रीय आयुष अधिकारी डॉ दिनेश चौरसिया, सीडीपीओ दयाराम सहित विभिन्न अधिकारी एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित थी।

सदर विधायक ने पोषण जागरूकता रैली को किया रवाना
सदर विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को विकास भवन प्रांगण से पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से मोटे अनाज, कुपोषण, स्वच्छता, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र एवं योग को प्रोत्साहन देने के संबंध में जागरूकता फैलाने वाले संदेश दिए गए। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीओ कृष्णकांत राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

BIG NEWS : मत्स्य पालन योजना के तहत बने तालाबों का जायजा लेंगे अफसर, सीडीओ ने मांगी रिपोर्ट

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला बम्पर प्लेसमेंट और पैकेज, इन कंपनियों ने दिया ऑफर

Abhishek Kumar Rai

यूपी में 2023-24 में 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड कराए जाएंगे वितरित : योगी सरकार ने किसानों के लिए 101000.93 करोड़ की व्यवस्था की

Sunil Kumar Rai

अगस्त तक पूरा होगा मगहरा-जमुआ सलेमपुर मार्ग का काम : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया निरीक्षण, दी डेडलाइन

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : 1 सितंबर को देवरिया में होगी पेड़ों की नीलामी, फर्म और ठेकेदार ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

दुःखद : मशहूर संगीतकार प्रफुल्ल कर का 83 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, पढ़ें उनका पूरा करियर

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!