खबरेंदेवरिया

शलभ मणि त्रिपाठी के एक साल : एमएलए ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, देवरिया नगर पालिका का हुआ विस्तार, जल निकासी…

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पूर्व मीडिया सलाहकार, बीजेपी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता और देवरिया सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Sadar Dr Shalabh Mani Traipathi) ने अपने निर्वाचन के 1 वर्ष पूरे होने पर अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। सिलसिलेवार तरीके से उन्होंने विधानसभा और जनपद के विकास कार्यों का जिक्र किया है। हम खबरों की सीरीज के जरिए उनके जनकल्याणकारी कार्यों को आप तक पहुंचाएंगे।

क़र्ज़ का एहसास होता रहा : शलभ
शलभ मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से आज देवभूमि देवरिया की सेवा के एक वर्ष पूर्ण हुए। इस एक वर्ष के दौरान हर क्षण आप सबके आशीर्वाद और स्नेह का स्मरण होता रहा। उस क़र्ज़ का एहसास होता रहा जो मेरे ऊपर देवभूमि और आपका है। इस दौरान पूरी ईमानदारी, निष्ठा और दायित्वबोध के साथ आपकी सेवा करना का प्रयास किया। एक वर्ष में 365 दिन होते हैं, इन 365 दिनों में बहुत कुछ हुआ भी और बहुत कुछ होना बाकी भी है।

अनजाने में हुई होगी त्रुटि : सदर विधायक
उन्होंने आगे कहा, विधानसभा में भी इस दौरान पूरी तरह सक्रिय रहते हुए देवरिया की आवाज़ देश और दुनिया में बुलंद करने की कोशिश की। आगे भी अपनी इस माटी के लिए खुद को क़ुर्बान करने से कभी पीछे नहीं हटूँगा। यूँ ही मेरा मार्गदर्शन करते रहिएगा। मेरी कमियाँ भी बताते रहिएगा। कोई त्रुटि हुई होगी तो क्षमा भी करिएगा, तय मानिए कि यह त्रुटि जानकर नहीं अनजाने में हुई होगी। कल से अगले कुछ दिनों तक आपके सम़क्ष अपने एक साल के काम का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत करूँगा। हर पल, हर क्षण आपका आभारी।

पेश किया पहला रिपोर्ट कार्ड
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, एक साल के रिपोर्ट कार्ड के तौर पर प्रस्तुत कर रहा हूँ वह उपलब्धि, जिसकी देवरिया को सालों से प्रतीक्षा थी। यह उबलब्धि है देवरिया नगर पालिका के विस्तार की। करीब चार दशक पूर्व देवरिया नगर पालिका के विस्तार के प्रयास शुरू हुए थे। पर लाख कोशिशों के बाद भी विस्तार नहीं हो पाया। ऐसे तमाम गाँव जहां शहर बस चुका था, सरकारी काग़ज़ों में गाँव ही रहे।

देवरिया के लिए बड़ी उपलब्धि
भाजपा एमएलए ने कहा कि नगर पालिका का विस्तार शासन से न हो पाने के चलते उन्हें शहर का दर्जा नहीं मिल पाया। उन्हें शहर की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस संदर्भ में पूरा प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री जी एवं नगर विकास मंत्री जी से अनुरोध किया और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। ऐसे में वर्षों से चली आ रही ये माँग पूरी हुई और योगी जी की सरकार ने नगर पालिका का विस्तार करते हुए दर्जनों गाँवों को देवरिया नगर में शामिल कर दिया। देवरिया के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है।

दूसरा महत्वपूर्ण कार्य
उन्होंने देवरिया के लोगों के लिए अपने दूसरे प्रयास के बारे में जानकारी दी। विधायक ने लिखा, एक वर्ष की अगली उपलब्धि के तौर पर ज़िक्र करना चाहूँगा कुर्ना से शहर को जोड़ने वाली 41 करोड़ रुपये की सीवेज वॉटर लाइन यानी जल निकासी योजना का। आप जानते हैं कि देवरिया में बरसात के समय में कितनी मुश्किलें आती रही हैं। वॉटर लॉगिंग यानी जल जमाव हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय नगर विकास मंत्री जी का ध्यान इस तरफ़ आकृष्ट कराते हुए उनसे निवेदन किया तो समस्या पर काम शुरू हुआ।

जल निकासी का बना उपाय
जल निगम के विशेषज्ञों ने उपाय निकाला की कुर्ना नाले से शहर को एक सीवेज वॉटर लाइन के ज़रिए जोड़ दिया जाए। बाक़ी बरसात का पानी सीधे कुर्ना में चला जाए। शासन स्तर पर पुरज़ोर प्रयास कर इस योजना के लिए धन आवंटित करा कर तेज गति से इस काम को शुरू कराया गया। इस काम में मानकों का कहीं उल्लंघन न हो, इसके लिए स्वयं और स्थानीय प्रबुद्धजनों के माध्यम से समय-समय पर निगरानी भी की जा रही है।

शहर के लोगों को मिलेगी मुक्ति
साथ ही साथ शहर के प्रमुख नालों की युद्ध स्तर पर सफ़ाई कराई गई। इसके बेहतर परिणाम पिछली बरसात में देखने को मिले। बरसात में समस्या कम हुई। बहुत जल्द सीवेज वॉटर लाइन का कार्य संपन्न होने जा रहा है, जिसके बाद शहर की एक बहुत बड़ी आबादी को वॉटर लॉगिंग से बहुत हद तक छुटकारा मिल जाएगा। शहर के ऐसे इलाक़े जिनका ग्राउंड लेवल थोड़ा नीचे है, और जो अव्यवस्थित तरीक़े से नए बसा दिए गए हैं उनके लिए अगले चरण में पुनः प्रयास होगा। आप सभी का आशीर्वाद यूँ ही बना रहे, सदैव आपकी सेवा में समर्पित।

Related posts

देवरिया में दो सहायक विकास अधिकारियों को चेतावनी : सीडीओ ने 2 दिन में लक्ष्य पूरा करने का दिया आदेश

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में टॉप 10 बदमाश और शराब माफिया की 35 लाख की संपत्ति कुर्क, इन धाराओं में दर्ज हैं 16 मामले

Sunil Kumar Rai

Mulayam Singh Yadav : सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुःख, 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

Sunil Kumar Rai

दुःखद : देवरिया में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, इस वजह से था परेशान

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ की स्टार्ट-अप पॉलिसी ने बदला यूपी का माहौल, करोड़ों युवाओं को मिलेगा लाभ, पढ़ें रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

देवरिया में खुलेंगे 75 अन्नपूर्णा स्टोर : जिलाधिकारी ने की समीक्षा, पढ़ें प्रशासन का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!