खबरेंदेवरिया

आधी-अधूरी तैयारी के साथ हुई समिति की बैठक : विधायकों ने की भर्त्सना, जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता वाली प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद, विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास कार्य को तेज करने पर व्यापक विमर्श किया गया।

रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को साथ लेकर चलते हैं। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के विकास पर उनका विशेष फोकस रहता है। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत मदनपुर स्थित नई पीएचसी के उन्नयन पर जोर दिया।

विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से अल्पसंख्यक समुदाय तक विकास की नई लहर पहुंच रही है।

विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत जनपद व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं जिसका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय सहित सभी को मिलेगा।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत देवरिया सदर, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, लार एवं बनकटा में सद्भाव मंडप बनाए जाएंगे। पथरदेवा में कॉमन सर्विस सेंटर तथा देसही देवरिया स्थित जिला ग्रामीण विकास संस्थान में 80 बेड क्षमता वाला छात्रावास तथा 100 सीटेड गोष्ठी कक्ष बनाया जाना प्रस्तावित है।

समिति ने आधी-अधूरी तैयारी के साथ बैठक कराने एवं समिति को भ्रमित करने वाली सूचना देने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल की भर्त्सना की।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पुरानी परियोजनाओं की प्रगति के संबन्ध में भी समिति को जानकारी नहीं दे सके। 18 मार्च को पुनः सायंकाल प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, विधायक प्रतिनिधि नवीन, सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, एडीआईओएस महेंद्र प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने बलिस्टर यादव हत्याकांड का खुलासा किया, 6 गिरफ्तार, ये थी हत्या की वजह

Sunil Kumar Rai

BREAKING : देवरिया, गोरखपुर समेत 35 जिलों के 90 हजार किसानों के लिए करोड़ों रुपये जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश

Harindra Kumar Rai

देवरिया के लाखों लोगों को मिलेगी सहूलियत : गांव में ही भरे जाएंगे सभी आवेदन, मिलेगी हर दस्तावेज की कॉपी, देना होगा इतना चार्ज

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया और कुशीनगर समेत 71 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले, देखें लिस्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

उर्वरक विक्रय केंद्रों पर प्रशासन की छापेमारी : तीन को नोटिस जारी

Sunil Kumar Rai

बापू इंटर कॉलेज में डीएम और एसपी ने छात्रों का बढ़ाया उत्साह : तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!