खबरेंदेवरिया

उसरा बाजार ग्राम चौपाल में सीडीओ का एक्शन : तीन अधिकारियों पर कार्रवाई, जानें वजह

Deoria News : विकास खण्ड बैतालपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उसरा बाजार में आयोजित ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने प्रतिभाग किया। चौपाल के समय खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, हल्का लेखपाल, पशु चिकित्साधिकारी, बीएमएम बैतालपुर, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। चिकित्सा विभाग से एएनएम बृजवाला पाण्डेय अनुपस्थित थीं।

मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से आयोजित ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव के समाधान) के सम्बन्ध में उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य ग्राम की समस्याएं जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी, परिवार रजिस्टर की नकल, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन आदि की जानकारी एवं मूलभूत समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए किया जाता है।

ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत 10 कार्य एवं राज्य वित्त / केन्द्रीय वित्त से 12 कार्य कराये गये हैं, के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। ग्रामवासियों ने कार्य होने के पुष्टि की। ग्राम पंचायत में कुल 09 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूह संचालित है। महिला समूह के सदस्य तार देवी, शकुन्तला देवी, सुमन, इन्द्रावती, नर्वदा आदि महिलाओं से समूह के बारे में पूछा गया कि आप समूह के पैसों से किस प्रकार का रोजगार दे रही हैं। मगर वह स्पष्ट उत्तर नहीं दे सकीं।

उपस्थित बीएमएम प्रकाश को निर्देशित किया गया कि समूह की महिलाओं के साथ बैठक कराकर समूह के विषय के सम्बन्ध में जानकारी दें। ताकि वो समूह के पैसों का रोजगार के कार्य में लगाएं, जिससे आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया कि प्रकाश बीएमएम के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई कर अवगत कराएं।

ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 01 प्रधानमंत्री अवास (ग्रामीण) कुशमावती पत्नी स्वामी नाथ को प्राप्त है जो पूर्ण हो गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 05 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के लिए चयनित हैं, जिनको प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त है। सरस्वती देवी पत्नी श्यालाल का प्रधानमंत्री आवास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नींव की खुदाई का कार्य प्रारम्भ था।

उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विलम्ब से कार्य प्रारम्भ कराने के सम्बन्ध में ग्राम सचिव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए अवगत करायें तथा 11 मार्च तक लाभार्थी द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाता है तो वसूली की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाये।

निराश्रित महिला पेंशन योजना अन्तर्गत 25 महिलाएं है, जिसमें से 03 महिलाओं की मृत्यु हो गयी है, शेष को पेंशन प्राप्त होता है। वृद्धावस्था पेंशन हेतु 27 लाभार्थी है जिसमें से 02 की मृत्यु हो गयी है, शेष को पेंशन प्राप्त होता है। दिव्यांग पेंशन इस ग्राम पंचायत में 03 लाभार्थी को पेंशन प्राप्त होता है। उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि कोई भी पात्र लाभार्थी हो जिनका पेंशन हेतु आवेदन कराना है वह पंचायत भवन पर आकर अपना आवेदन करा सकता है।

एएनएम बृजवाला पाण्डेय के अनुपस्थित होने के कारण आयुष्मान कार्ड धारकों के सम्बन्ध में जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी कि इस ग्राम पंचायत में कितने आयुष्मान कार्ड बनने है, कितने बन गए हैं। सीडीओ ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करें।

ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के सामने सरकारी जमीन पर कटरेन शेड का हाट बाजार बनाया गया है, परन्तु हाट बाजार में ही ग्रामवासियों ने गाय को चारा खिलाने के लिए नाद बनाया था। मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही नाद को सरकारी भूमि से हटवाया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम सभा की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा पाया जाता है, तो ग्राम सचिव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई कर अवगत कराएं।

ग्राम चौपाल में मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 01 आवेदन प्राप्त था। ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर की प्रमाणित प्रति सम्बन्धित को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त करायी गयी। ग्राम पंचायत उसरा बाजार के पंचायत भवन पर जाने हेतु रास्ता नहीं है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रास्ता बनवाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्रवाई करें।

Related posts

Abhidhamma Day 2021 : मानवता की आत्मा में बसे बुद्ध सबको जोड़ते हैं, जानें पीएम नरेंद्र मोदी ने और क्या कहा

Sunil Kumar Rai

लखनऊ में बनेगा 7 मंजिला मॉडर्न एग्री मॉल : सीएम योगी ने किसानों को दी सौगात, मिलेंगे ये लाभ

Harindra Kumar Rai

देवरिया : पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया, कई थानों के वांटेड बदमाश पकड़े गए

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : जेम पोर्टल पर यूपी के लाखों लोग बेचेंगे स्थानीय उत्पाद, गोरखपुर में होगा मेगा इवेंट, योगी सरकार ने बनाई ये योजना

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों पर कार्रवाई, 3 थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, डीएम ने दी ये चेतावनी

Harindra Kumar Rai

PMMY : मोदी सरकार की मुद्रा योजना से 34 करोड़ नागरिकों को मिला लाभ, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!