खबरेंपूर्वांचल

सीएम योगी ने जंगल कौड़िया और चरगांवा पीकू यूनिट का किया उद्घाटन : 5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर स्थित जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जंगल कौड़िया व चरगांवा (खुटहन) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नवनिर्मित पीकू (पीडियाट्रिक इण्टेंसिव केयर यूनिट) का उद्घाटन किया। इन पीकू का निर्माण हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने कॉरपोरेट एनवायरनमेण्ट रिस्पॉन्सबिलिटी (सीईआर) फण्ड से कराया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में मजबूत हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं से मृत्यु दर में काफी कमी आ रही है। अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। सरकार इसके लिए सतत प्रयास कर रही है, संस्थाएं जब अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को समझकर इसमें जुड़ती हैं, तो उसका लाभ जनता को और बड़े पैमाने पर मिलता है।

हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की तरफ से पूर्ण हुए 02 पीडियाट्रिक आईसीयू से जंगल कौड़िया की ढाई लाख और चरगांवा की ढाई लाख यानी कुल पांच लाख की आबादी लाभान्वित होगी। इससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाएं जितनी मजबूत होंगी, शिशु, मातृ व अन्य मृत्यु दर को उतना ही नियंत्रित किया जा सकेगा।

सीएम ने ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीकू की महत्ता को बताते हुए कहा कि लम्बे समय तक पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र मस्तिष्क ज्वर इंसेफेलाइटिस (Encephalitis) की चपेट में रहा। वर्ष 1977-78 से लेकर वर्ष 2017-18 तक 40 सालों में 50 हजार बच्चे इसकी वजह से असमय काल कवलित हो गए, क्योंकि उन बच्चों को समय पर उपचार नहीं मिला।

वर्ष 2017-18 से वर्तमान राज्य सरकार ने बीमारी पर नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम शुरू किया। स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि की। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीकू, मिनी पीकू की व्यवस्था की। इन सबका परिणाम रहा कि इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर 96 फीसदी तक नियंत्रण पा लिया गया है। पहले जहां प्रतिवर्ष 1200 से 1500 तक मौतें होती थीं, वहीं अब यह संख्या लगभग शून्य है।

उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस नियंत्रित होने के बावजूद हमें अभी सतर्कता बरतनी होगी। उपचार से अधिक बचाव पर ध्यान देना होगा। स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, शौचालय के प्रयोग, सफाई, छिड़काव, टीकाकरण आदि को लेकर हमें हमेशा जागरूक रहना होगा। राज्य सरकार बचाव और जागरूकता को लेकर साल में 03 से 04 बार संचारी रोग नियंत्रण के विशेष अभियान चला रही है। इन सबके साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को भी लगातार मजबूत किया जा रहा है।

इंसेफेलाइटिस नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों का अनुभव कोरोना काल के प्रबन्धन में काफी काम आया। पहले 36 जनपदों में एक भी आईसीयू बेड नहीं थे। आज उत्तर प्रदेश में 07 हजार आईसीयू बेड सिर्फ बच्चों के लिए हैं। कोरोना ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के अवसर दिए।

लगभग 31 वर्ष बाद एफसीआई के बंद कारखाने की जगह पर हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने खाद का उत्पादन आरम्भ किया है। एचयूआरएल की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखी थी और उन्हीं के हाथों इसका लोकार्पण भी हुआ। यह कारखाना कम जगह में पहले से ज्यादा क्षमता पर उत्पादन कर रहा है। हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड 100 फीसदी से अधिक उत्पादन दे रहा है। इससे अब खाद की कोई किल्लत नहीं रह गई है। किसानों को कोरोना काल में भी समय पर खाद मिली। इस कारखाने का फायदा उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और आसपास के राज्यों को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने पीकू निर्माण के लिए एचयूआरएल को धन्यवाद देते हुए कहा कि खाद उत्पादन के साथ ही यह अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ा रहा है। एचयूआरएल ने शिक्षा, स्किल डेवलपमेण्ट और स्वास्थ्य के कार्यक्रमों को लेकर कई पहल शुरू की हैं। एचयूआरएल ने 17 स्वास्थ्य केन्द्रों में पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। 02 का निर्माण पूर्ण हो गया है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलेंगी। कार्यदायी संस्था के रूप में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) इनका 03 वर्ष तक रखरखाव भी करेगा। उन्होंने कहा कि शेष 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीडियाट्रिक आईसीयू का निर्माण अगले 03 महीने में पूरा हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, गोरखपुर इकाई के सीईआर फण्ड से जनपद में 17 पीकू का निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगभग 24.71 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न चरणों में किया जा रहा है। वर्तमान में 02 चिकित्सा इकाइयों (जंगल कौड़िया तथा चरगावां खुटहन) में पीकू की निर्माण प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य जनपद स्तर पर बाल चिकित्सा में प्रयोग होने वाले आधुनिकतम सयंत्र के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाना है।

Related posts

पीएम यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति योजना : सरकार पढ़ाई के लिए दे रही लाखों रुपये, 11 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी के 12 जिलों में जल प्रलय : 252 गांव बाढ़ से तबाह, बलिया में घाघरा और गोंडा में कुआनो ने मचाई तबाही

Harindra Kumar Rai

चिल्ड्रेन केयर एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस : बच्चों ने कार्यक्रमों से सभी का मन मोहा

Rajeev Singh

अच्छी खबर : श्रीलंका जाएंगे सीएम योगी, मिला न्योता

Harindra Kumar Rai

सीएम योगी का बड़ा फैसला : बिना हेलमेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की रहेगी नो एंट्री, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाएगी सरकार

Sunil Kumar Rai

धूमधाम से मना विधायक दीपक मिश्रा शाका का जन्मदिन : जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर जुटे कार्यकर्ता

Rajeev Singh
error: Content is protected !!