खबरेंदेवरिया

सीडीओ ने रामपुर चंद्रभान स्कूल का किया निरीक्षण : डायट प्राचार्य से जवाब तलब, बीएसए को दिए ये आदेश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार अपराह्न 1.00 बजे प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर चन्द्रभान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस विद्यालय में कुल 07 अध्यापक कार्यरत हैं।

निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक रामाश्रय प्रसाद आकस्मिक अवकाश पर बताये गये तथा राधाकृष्ण शाही, सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित अध्यापकों ने अवगत कराया कि राधाकृष्ण शाही खण्ड शिक्षा अधिकारी के मौखिक निर्देश के क्रम में शासकीय कार्य से स्कूल से बाहर गये हैं।

सीडीओ के निरीक्षण के समय कक्षा 01 में कुल पंजीकृत छात्र 20 के सापेक्ष 19 उपस्थित, कक्षा 02 में कुल पंजीकृत छात्र 31 के सापेक्ष 21 उपस्थित, कक्षा 03 में कुल पंजीकृत छात्र 24 के सापेक्ष 15 उपस्थित, कक्षा 04 में कुल पंजीकृत छात्र 23 के सापेक्ष 15 उपस्थित, कक्षा 05 में कुल पंजीकृत छात्र 20 के सापेक्ष 07 उपस्थित, कक्षा 6, 7 एवं 8 में कुल पंजीकृत छात्र 50 के सापेक्ष 25 छात्र उपस्थित पाए गए।

सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया कि अनुपस्थित अध्यापकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही विद्यालय में पंजीकृत छात्रों का शत-प्रतिशत का उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर कारखाना का निरीक्षण अपरान्ह 2.30 बजे किया। निरीक्षण के समय प्राचार्य, डायट उपस्थित थे। निरीक्षण के समय जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 फरवरी से 03 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था जिसमें 05 दिवसीय प्रशिक्षण में विकास खण्ड रुद्रपुर, तरकुलवा, बैतालपुर एवं रामपुर कारखाना के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में शुक्रवार को 96 प्रशिक्षुओं को प्रतिभाग करना था, जिसमें अमित कुमार गुप्ता, प्रकाश सिंह, ऐय द्विवेदी, प्रियंका गुप्ता, मनीष कुमार गौतम, रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार यादव, बृजमोहन सिंह, वेद प्रकाश चौरसिया, संगम कुमार, नीतू सिंह, विमल कुमार मिश्र प्रशिक्षु अनुपस्थित पाये गये।इस प्रशिक्षण में शुक्रवार को 96 प्रशिक्षुओं को प्रतिभाग करना था, जिसमें अमित कुमार गुप्ता, प्रकाश सिंह, ऐय द्विवेदी, प्रियंका गुप्ता, मनीष कुमार गौतम, रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार यादव, बृजमोहन सिंह, वेद प्रकाश चौरसिया, संगम कुमार, नीतू सिंह, विमल कुमार मिश्र प्रशिक्षु अनुपस्थित पाये गये।

इन सबी अनुपस्थित प्रशिक्षुओं में से वेद प्रकाश चौरसिया ने लिखित रूप में स्पष्टीकरण में निर्मला यादव, डायट प्रवक्ता को सूचना देकर अपने बच्चे को डाक्टर से दिखाने जाने का उल्लेख किया है। संगम कुमार ने अपने स्पष्टीकरण में पत्नी की तबीयत खराब हो जाने के कारण अस्पताल जाने का उल्लेख किया था एवं डायट पर 2.40 बजे उपस्थित होना बताया था। विमल कुमार मिश्र ने अपनी पत्नी की तबीयत अचानक खराब होने का उल्लेख किया था।

सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया कि अनुपस्थित प्रशिक्षुओं के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है, वो अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

डायट में डीएलएड थर्ड समेस्टर का क्लास चल रहा था, जिसमें पंजीकृत 186 छात्रों के सापेक्ष 125 छात्र उपस्थित पाये गये। प्राचार्य डायट को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष इतने कम छात्रों के उपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि पंजीकृत समस्त छात्र क्लास में उपस्थित रहें।

Related posts

Covid-19 Vaccination : सीएम योगी बोले – ‘कोरोना वायरस कमजोर हुआ है, पूरी तरह समाप्त नहीं,’ निवासियों से की ये अपील

Harindra Kumar Rai

देवरिया के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी : प्रशासन की पहल पर यह कंपनी खरीदेगी पराली, अब फसल अवशेष से होगी कमाई

Sunil Kumar Rai

UP Election-2022 : चौथे चरण में इन हस्तियों ने किया मतदान, अपनी जीत के किए दावे, जानें क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

तैयारी : ड्रोन से मुश्किल जगहों पर बुझाई जाएगी आग, बड़ी क्षति होने से बचेगी, जानें सीएम योगी ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

Kisan Samman Diwas : शानदार उत्पादन करने वाले किसानों को डीएम देंगे पुरस्कार, जानें आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें

Sunil Kumar Rai

जरूरी खबर : इन योजनाओं के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!