खबरेंदेवरिया

जानें आईटीआई देवरिया में निर्माणाधीन लैब का हाल : सीडीओ रवींद्र कुमार को जांच में मिलीं तमाम खामियां

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने राजकीय आईटीआई देवरिया (Government ITI Deoria) में फिटर, फाउण्ड्रीमैन टेक्निशियन कार्यशाला निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस परियोजना की कुल लागत रू० 1.0804 करोड़ है, जिसकी कुल धनराशि कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जा चुकी है। इसमें से कार्यदायी संस्था ने रू० 1.0534 लाख व्यय किया है। परियोजना की स्वीकृत तिथि 1.12.2019 है। इस परियोजना में ग्राउण्ड फलोर पर 03 वर्कशाप एवं प्रथम फ्लोर पर एक क्लास रूप बनाया गया है। कार्यशाला के विद्युतीकरण, सोख्तफिट एवं सेफ्टी टैंक का कार्य अपूर्ण पाया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने इसे 15 फरवरी, 2023 तक पूर्ण करने का आदेश दिया। कालम एवं बीम की मोटाई नापी गयी, जो मानक के अनुरूप पाया गया। सीडीओ ने खिड़कियों को खोलकर देखा, कुछ खिड़कियां बन्द नहीं हो रही थीं। उन्होंने उपस्थित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता को इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। छत के प्लास्टर में दो स्थानों पर क्रेक पाया गया, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि 10 दिन के अन्दर समस्त कमियों को पूर्ण कराकर हैण्डओवर कराएं।

निरीक्षण के समय शोभनाथ प्रधानाचार्य आईटीआई देवरिया, अजय कुमार सहायक अभियन्ता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग, प्रदीप कटियार अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एवं अवर अभियन्ता सिडीको उपस्थित थे।

विकास भवन में लगा हाट बाजार

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में गठित स्वयं सहायता समूहों के निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के लिए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की प्रेरणा से जनपद स्तरीय साप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने इस साप्ताहिक हाट बाजार कार्यक्रम का अवलोकन किया एवं कुछ उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की गयी। उन्होंने प्रतिभागी स्वयं सहायता समूह सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। हाट बाजार में 10 स्वयं सहायता समूह सदस्यों के निर्मित उत्पादों को आम जनमानस के बीच विक्रय किया गया।

हाट बाजार में विकास भवन परिवार के कार्मिकों के साथ ही साथ जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के आगन्तुकों ने स्वयं सहायता समूह सदस्यों के निर्मित उत्पादों की खरीद की। बाजार में सजावटी सामग्री, पूजा वस्त्र विभिन्न प्रकार के आचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री यथा मोमोस पकौड़ी, बरगर आदि का विक्रय हुआ। शुक्रवार के साप्ताहिक हाट बाजार में लगभग रु 7380 का विक्रय हुआ।

Related posts

Indian Railways New Time Table : 1 अक्टूबर से बदल गया ट्रेनों का टाइम, घर से निकलने से पहले जान लें नया टाइम टेबल

Rajeev Singh

सहूलियत : पहचान पत्र के लिए इस पोर्टल पर आवेदन करें ट्रांसजेंडर

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने लेखपाल और प्रभारी राजस्व निरीक्षक को किया सस्पेंड, विजिलेंस ने किया था ट्रैप

Sunil Kumar Rai

बाढ़ का कहर : विधायक दीपक मिश्रा शाका और अधिकारियों ने राहत सामग्री वितरित की, लोगों को दिलाया भरोसा

Abhishek Kumar Rai

दु:खद : देवरिया में बिजली गिरने से एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत, जिंदा होने की आस में परिजन दो बार ले गए अस्पताल, मगर नहीं हुआ चमत्कार

Abhishek Kumar Rai

विकास कार्यों में रूचि नहीं ले रहे अफसर : सीडीओ ने आधा दर्जन अधिकारियों को दिया नोटिस, इन विभागों में ज्यादा लापरवाही

Rajeev Singh
error: Content is protected !!