खबरेंदेवरिया

Deoria News : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सुनीं समस्याएं, पुरैना गांव के लोगों ने चौपाल में की ये मांग

Deoria News : देवरिया जिले के सलेमपुर के पुरैना गांव में ग्राम चौपाल गांव की समस्या, गांव में समाधान का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों की समस्या सुन उनका निस्तारण किया गया। चौपाल में उपस्थित मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं से शासन को रूबरू कराना है।

पन्ना देवी, द्रोपदी, सैदुन निशा, चन्द्रावती आदि महिलाओं ने वृद्धा एवं विधवा पेंशन दिलाने की मांग की। गांव में नाली, सोखता निर्माण, रास्ता, आवास, शौचालय सम्बंधित शिकायतें आईं, जिनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। चौपाल में भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam Minister) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विकास को नई गति देने तथा वहां की समस्या को वहीं पर निपटाने के लिए हर शुक्रवार को होने वाले ग्राम चौपाल में लोगों की शिकायतों का निवारण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं से शासन को रूबरू कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम जनमानस को सीधे मिल रहा है।

इस अवसर पर अजय दूबे वत्स, अमित सिंह, रविशंकर मिश्र, वीरेन्द्र कुशवाहा, जटाशंकर दूबे, राजाराम दूबे, शिवेश दूबे, शैलेश दूबे, अनूप उपाध्याय, अनूप मिश्रा, अभिनाश सिंह, ग्राम प्रधान सरिता देवी, खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश, अभिषेक सिंह, अनिल चौबे, व्यास देव, विमल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

यूपी के तीन और शहरों में लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम  :  कैबिनेट ने दी स्वीकृति

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : अब प्राथमिक विद्यालयों में चलेगी आंगनवाड़ी वाली क्लास, लापरवाह 4 सीडीपीओ से जवाब तलब

Sunil Kumar Rai

सुषमा स्वराज : विरोधी भी थे उनके मुरीद, देवरिया भाजपा ने पुष्प अर्पित कर नमन किया

Sunil Kumar Rai

Deoria News : भटनी में आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

Sunil Kumar Rai

76th Independence Day : सलेमपुर में बापू इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी, गगनभेदी जयघोष से गूंजा वातावरण, देखें PHOTOS

Shweta Sharma

बेसहारों का सहारा बना रेड क्रॉस : देवरिया में खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर परिवार को दी मदद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!