उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : योगी कैबिनेट के मंत्रियों का मंडल दौरे का कार्यक्रम तय, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि मंत्रिमण्डल के समक्ष सभी विभागों की सांगठनिक व्यवस्था से अवगत होते हुए पिछले 5 वर्ष में विभाग की उपलब्धियों के परिचय के साथ आगामी 100 दिन, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष और 5 वर्ष की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण सम्पन्न हो चुका है। अब इस कार्ययोजना को यथार्थ रूप देने का समय है। सीएम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के गठन का एक महीना पूर्ण हो गया है। राज्य सरकार की भावी कार्ययोजना तैयार की गयी है। अब ‘सरकार जनता के द्वार’ पहुंचेगी।

18 मंडल का दौरा करेंगे
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश भ्रमण का कार्य पूरा कर लिया जाए। इस सम्बन्ध में 18 मंत्री समूह गठित किए गए हैं। उप मुख्यमंत्रीगण की टीम में एक-एक राज्य मंत्री सम्मिलित हैं। शेष कैबिनेट मंत्रिगण के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मंत्री समूह गठित किए गए हैं। यह 18 समूह 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे।

इन्हें मिली जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मण्डलों में भ्रमण के लिए गठित मंत्री समूहों के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा मण्डल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी मण्डल, सूर्य प्रताप शाही मेरठ मण्डल, सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ मण्डल, स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद मण्डल, बेबी रानी मौर्य झांसी मण्डल, चौधरी लक्ष्मी नारायण अलीगढ़ मण्डल, जयवीर सिंह चित्रकूट धाम मण्डल, धर्मपाल सिंह गोरखपुर मण्डल, नंदगोपाल गुप्ता नंदी बरेली मण्डल, भूपेंद्र सिंह चौधरी मिर्जापुर मण्डल, अनिल राजभर प्रयागराज मण्डल, जितिन प्रसाद कानपुर मण्डल, राकेश सचान देवीपाटन मण्डल, अरविंद कुमार शर्मा अयोध्या मण्डल, योगेंद्र उपाध्याय सहारनपुर मण्डल, आशीष पटेल बस्ती मण्डल तथा संजय निषाद आजमगढ़ मण्डल का भ्रमण करेंगे।

शुक्रवार से रविवार तक होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रमण का यह कार्यक्रम शुक्रवार से रविवार तक होगा। पहले चरण में मंत्री समूह द्वारा निर्धारित मण्डलों का भ्रमण करने के बाद मंत्री समूहों को रोटेशन प्रणाली के तहत दूसरे मण्डलों की जिम्मेदारी दी जाएगी। तीन दिवसीय मण्डलीय भ्रमण के दौरान हर टीम को एक जनपद में कम से कम 24 घंटे रहना होगा। टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करें। शेष मंत्री गणों को सुविधानुसार एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाए।

सहभागिता जरूर हो
उन्होंने कहा कि मंत्री समूह मण्डलीय भ्रमण के दौरान एक मंडलीय समीक्षा बैठक करेगा, जिसमें जनपदों को वर्चुअली जोड़ा जा सकता है। साथ ही, इन बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूर हो। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियों, संगठन, विचार परिवार के सदस्यों के साथ भी बैठक की जाए। उनकी अपेक्षाओं, समस्याओं और सुझावों को सुनकर निदान किया जाए। मण्डलीय समीक्षा बैठकों में विभागीय प्रस्तुतीकरण देखा जाए।

सीधे संवाद करेंगे
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भ्रमण के दौरान जन चौपाल का कार्यक्रम अवश्य किया जाए। मंत्री समूह सीधे जनता से संवाद स्थापित करने के साथ ही, किसी एक विकास खण्ड, तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह अनुसूचित जाति, मलिन बस्ती में सहभोज का कार्यक्रम रखेंगे। ग्रुप विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की परख करेगा। वो शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट की करें।

समीक्षा करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री समूह मण्डलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिला सुरक्षा के मामलों, एससी/एसटी के प्रकरणों में अभियोजन की स्थिति, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि मंत्री समूहों के प्रत्येक सदस्य द्वारा किसी जनपद में रात्रि विश्राम किया जाए। रात्रि विश्राम सरकारी अतिथि गृह में ही करना सुनिश्चित किया जाए।

Related posts

गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 30 अगस्त तक होगा सेल्फ असेसमेंट : अगले महीने होगी समीक्षा, जानें क्या है सरकार का लक्ष्य

Shweta Sharma

Swachh Survekshan 2022 : दुनिया के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में 4355 शहरों ने लिया हिस्सा, राष्ट्रपति 1 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित

Shweta Sharma

मौका : आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इच्छुक छात्र तुरंत करें आवेदन

Harindra Kumar Rai

सतर्कताः त्योहारों पर एलर्ट देवरिया प्रशासन, शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस की गश्त बढ़ी

Sunil Kumar Rai

एसपी संग रैन बसेरा पहुंचे डीएम : देवरिया के सभी रैन बसेरों को 24 घंटे में शुरू करने का दिया आदेश

Sunil Kumar Rai

प्रशासन गांव की ओर : आईएएस मणि प्रसाद मिश्र ने अफसरों को दी सीख, देवरिया के विकास की दिखाई राह

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!