खबरेंदेवरिया

मेंटर बने सीडीओ रवींद्र कुमार : देवरिया के हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, दिए सफलता के मंत्र

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने विकास भवन स्थित प्रेरणा हाल में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के जनपद के हाईस्कूल और इंटर के 23 तथा जनपद की प्रदेश स्तर की मेधावी छात्रा सहित कुल 05 लाख 83 हजार की प्रोत्साहन धनराशि का चेक के साथ ही प्रशस्ति-पत्र, मेडल व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लक्ष्य निर्धारित कर छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हम आपका सम्मान कर रहे हैं, लेकिन अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ा कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने नाम को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी को टेबलेट दे रही है। विद्यार्थी इस टेबलेट का प्रयोग पढाई में अधिक से अधिक करेंगे। पढ़ाई से संबंधित सामग्री ऑनलाइन सर्च करेगें। यह आसानी से मिल जायेगी, जिससे आपका समय बचेगा और आप अधिक पढ़ सकते हैं।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके कैरियर के संबंध में जानकारी भी ली और सुझाव दिया कि आप सभी एक निश्चित लक्ष्य बनायें। जो लक्ष्य बनाए हैं, उसके लिए सही दिशा में चलें। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी आगे की कंपटिशन में भी टॉपर की सूची में ही रहें और जनपद का नाम रोशन करें।

हाई स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों चन्दा यादव, प्रियांशी, अविरल पाण्डेय, प्रिया बरनवाल, वनिशा तिवारी, नजिया खातून, प्रतीक, सुजाता पाण्डेय, पलक पाण्डेय, मुस्कान मौर्या, अमन सिंह, शिवानी गुप्ता, विजय यादव तथा इंटरमीडिएट में मेधावी विद्यार्थियों में ज्योति राजभर, सरिका शर्मा, श्रुति गोड, आंचल, प्रतिभा सिंह, मो0 शाहिद अंसारी, ज्योति गोड, अनुज यादव, प्रिया गुप्ता, सुधा यादव को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, चेक व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दी गयी धनराशि में जनपद स्तर के टॉपर में 23 छात्र/छात्राओं को प्रति 21 हजार कुल 04 लाख 83 हजार तथा जनपद की हाई स्कूल की छात्रा अंशु यादव जो प्रदेश स्तर पर टॉपर में सम्मिलित रही हैं, उन्हें एक लाख का प्रोत्साहन चेक दिया गया। इस अवसर पर डीआईओएस विनोद कुमार राय, बीएसए हरिशचन्द्र नाथ आदि उपस्थित रहे।

Related posts

BREAKING : खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए 10 हजार दुकानों पर छापेमारी, सैकड़ों के लाइसेंस निलंबित और 15 पर एफआईआर

Harindra Kumar Rai

यूपी के हाईटेक जिले में पानी के लिए संग्राम : तमाम सेक्टर के निवासियों और प्राधिकरण के अधिकारियों की हुई बैठक, उठे ये मुद्दे

Satyendra Kr Vishwakarma

अमर बलिदानियों के सर्वस्व त्याग से प्रेरणा लेकर लिखें भविष्य : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

Abhishek Kumar Rai

अगस्त अंत तक अटल आवासीय विद्यालयों में पठन-पाठन की तैयारी : वर्ल्ड क्लास स्कूल में पढ़ेंगे वंचित होनहार बच्चे

Shweta Sharma

पीएम यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति योजना : सरकार पढ़ाई के लिए दे रही लाखों रुपये, 11 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

25 गायों की डेयरी स्थापना पर सब्सिडी देगी योगी सरकार : शुरू हुई नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना

Shweta Sharma
error: Content is protected !!