खबरेंदेवरिया

एसपी संकल्प शर्मा ने दिए सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी के टिप्स : डीएम बोले-बेटियों के लिए कुछ असंभव नहीं

Deoria News : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया (Government Intermediate College Deoria – GIC Deoria) के हॉल में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां अपनी क्षमता को पहचाने और अपने जीवन का लक्ष्य बड़ा बनाएं। वे सब कुछ कर सकती हैं। बेटियों के लिए कुछ भी असंभव नहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कियों में प्रतिभा अधिक होती है। माता-पिता को अपनी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध करानी चाहिए। यदि बेटी पढ़ती है तो उसके साथ पूरा परिवार पढ़ता है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सभी छात्राओं को बालिका दिवस की बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के गुर भी सिखाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पढ़ाई करते समय रटने की बजाए कारण जानने पर ज्यादा फोकस रहना चाहिए। विभिन्न विषयों को अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट में को-रिलेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में राइटिंग स्किल की विशेष महत्ता होती है। अपने ज्ञान को शब्दों के माध्यम से संक्षिप्त एवं प्रभावी तरीके से व्यक्त करने के लिए निरंतर लेखन का अभ्यास सफलता की कुंजी साबित हो सकता है। मेहनत और लगन किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें रिया राय को प्रथम, शुभांगी सिंह को द्वितीय तथा शालिनी सिंह, प्रियंका यादव एवं शिवांगी पांडेय को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीआईओएस विनोद कुमार राय, जीआईसी के प्रधानाचार्य पीके शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

सीएम योगी ने 1000 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद : चंपा देवी पार्क में जुटे हजारों लोग

Sunil Kumar Rai

देवरियाः 180 करोड़ से सड़कों का कायाकल्प होगा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 187 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, पढ़ें सभी प्रोजेक्ट

Sunil Kumar Rai

शलभ मणि त्रिपाठी ने किया बैरक का शिलान्यास : बोले-योगी सरकार में पुलिसकर्मियों को मिल रही बेहतर सुविधा

Swapnil Yadav

Lok Adalat : देवरिया में विशेष लोक अदालत में सुलझाए गए 10 वाद, जनपद न्यायाधीश जेपी यादव ने सफल आयोजन के लिए दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : जेम पोर्टल पर यूपी के लाखों लोग बेचेंगे स्थानीय उत्पाद, गोरखपुर में होगा मेगा इवेंट, योगी सरकार ने बनाई ये योजना

Sunil Kumar Rai

यूपी के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी : 12 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!